दबंगों की दबंगई से सहमा परिवार, पुलिस हुई लाचार

 दबंगों की दबंगई से सहमा परिवार, पुलिस हुई लाचार


_प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज ने की कार्यवाही बावजूद विपक्षी महिला उत्पीड़न में फसाने की दे रही धमकी_



बस्ती। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवाजोर ओझा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद में मारपीट हो गई।

         प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 07 जून की रात लगभग 2 बजे के करीब विपक्षी राम बहोर निषाद, सीतापति, राम चंदर, कन्हैयालाल, किरन आदि ने मिलकर पड़ोसी दुर्गा प्रसाद ओझा की दीवार गिरा दिया। पीड़ित परिवार ने सुबह जब गिरे दीवार को देखा तो सन्न रह गए उन्होंने मामले की शिकायत थानाध्यक्ष कप्तानगंज थाने में दी, स्थानीय पुलिस ने मौके की जांच कर विपक्षियों के विरुद्ध धारा 323,504,506,427 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद विपक्षी के परिवार वाले आवेश में आकर मध्य रात्रि में फिर पीड़ित परिवार के ऊपर धावा बोल दिए और धमकी भरे लहजे में बोले जिस लड़के को बाहर पढ़ाई करवा रहे हो उसे महिला उत्पीड़न के मामले में फंसा दूंगी। विपक्षी की दबंगई इस कदर है कि पुलिस भी उसके सामने लाचार नजर आ रही है क्योंकि जब भी पुलिस सूचना पर पहुंचती है तो विपक्षी के घर से सिर्फ महिलाएं ही बाहर निकलती हैं। 

पूरे मामले में चौकी प्रभारी महाराजगंज जयप्रकाश मिश्रा ने मामले को शांत करने के लिए गांव के संभ्रांत लोगों के समक्ष बातचीत कर प्रकरण का निराकरण करने का प्रयास किया तो विपक्षी सीता पति पुलिस को आड़े हाथों में लेते हुए आरोप लगाया कि सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर पुलिस हमें फसाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है ऐसी स्थिति में पुलिस पूरी तरह लाचार नजर आ रही है, लेकिन पुलिस की लाचारी से पीड़ितों को न्याय मिल पाएगा या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर न्याय संगत कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form