भिखारी बहनों को गोलगप्पा खिलाकर 9 माह के बच्चे को ले उड़ी बुर्कावाली

 कानपुर

भिखारी बच्चों से 9 माह के बच्चे को ले उड़ी बुर्कावाली

एक महिला कानपुर में ऐसा जगह ने अपराध कर गई जिसकी फिलहाल कल्पना करना बड़ा मुश्किल है. बुर्के में आई महिला ने एक बच्चे को गोद में लेकर के दुलार प्यार किया उसके बाद 9 महीने के बच्चे को लेकर के भाग गई .

भारी मार्केट में बच्चा चोरी की घटना से पुलिस के हाथ पैर फूल गए .सीसी कैमरे में महिला भागती नजर आई, मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को जांच में लगा दिया गया है .घटना बेकनगंज रेजीमेंट मार्केट के सुख गत दिनों 7:30 बजे साइन कल की है.

यह मार्केट बेहद व्यस्त है तीन मार्केट के रहने वाले आफताब शेख ने बताया उसकी बेटियां 4 साल की सिमी और 5 साल की मिनी बेकनगंज बाजार में 9 महीने के बेटे को गोद में लेकर भीख मांग रही थी एक बुर्का अपनी महिला आई और बेटियों से पूछा कि भूख तो नहीं लगी है दोनों ने बच्चियों ने गोलगप्पे और चाट खिलाया और 9 महीने के बच्चे को गोद में लेकर दुलारने के बहाने लेकर के भाग गई आफताब से एक ने बताया कि दोनों बेटियों ने काफी तलाश किया लेकिन महिला नहीं मिली सीसीटीवी में बुर्का अपनी महिला नजर आए दोनों बच्चियों ने उसे पहचान लिया महिला की उम्र 35 से 50 साल की है पुलिस ने काफी पोस्ट आज की लेकिन कुछ पता नहीं चला .

सहेली का बच्चा ले भागी महिला

इसी तरह की दूसरी एक घटनामेरठ के लाल कुर्ती थाना क्षेत्र की है जहां एक महिला अपने सहेली के मायके में आकर रुकी और उसके दो महीने के बेटे को चुरा कर ले करके भाग गई 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form