इंटरलॉकिंग महज 4 माह में ही हुई ध्वस्त



-भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव सुमन सरकारी धन का बंदर बांट कर हो रही मालामाल 



-इससे पूर्व के ब्लॉक में अंत्येष्टि बनाने के नाम पर लगभग लाखों का किया था भ्रष्टाचार....सूत्र


-पत्रकार व ग्रामीणों से तू तड़ाक करके बात करने में बहुचर्चित सचिव का फिर हुआ भंडा फोड़ 



बस्ती

विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़नी में विकास के नाम पर बहुचर्चित सचिव सुमन के मेहरबानी से लूट मची हुई है । लगभग 4 माह पहले इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था सचिव की कमीशन अधिक होने कारण   घटिया सामग्री से बनी इंटरलॉकिंग की सड़क महज कुछ ही महीनों में टूट कर ध्वस्त हो गया है।सचिव अपनी कमीशन बाजी के चक्कर में ग्राम पंचायत की सरकारी धन पर डांका डालकर खुल्ले आम भ्रष्टाचार कर रही है । सचिव के द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा एवं अन्य कार्य  को तार तार किया जा रहा है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता की नीति पर बहुचर्चित सचिव सुमन लूट खसोट करके अपनी जेब गर्म करने का काम कर रही है भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पर बैठी सचिव सुमन अपने से बड़े अधिकारियों को चकमा देकर भ्रष्टाचार कर रही हैं।नियम कानून व गुणवत्ता को ताख पर रखकर निर्माण कार्य कराया गया जिससे घटिया सामग्री से बनी इंटरलॉकिंग की पोल खुल गई । वही अपने वक्तव्य में चर्चित सचिव महोदया कहती है कि मैं किसी अधिकारी से नहीं डरती हूँ । बड़ा सवाल यह है कि क्यों एक महिला सचिव के आगे जिले के आला कमान नतमस्तक होते दिखाई दे रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form