आज ही के दिन 32 वर्ष पूर्व मुलायम के आदेश से 9 मजदूरों की हत्या सोनभद्र में हुईं थी

 लखनऊ 


आज ही के दिन, 2जून , 32 वर्ष पहले सोनभद्र में सीमेंट फैक्ट्री को निजी हाथों में बेचने का विरोध कर रहे मजदूरों-छात्रों को यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने गोलियों से भूंन दिया था।जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।  सोनभद्र के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।

अपने और अपनो के लाभ के लिए मुलायम परिवार किसी भी सीमा तक जासकता है चाहे अयोध्या नर संहार हो या मजदूरों के हक पर सीधे हमला ही क्यों हो,उन्ही का उत्तराधिकारी राजनेतिक उपदेशक बन घूम रहा है,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form