टूरीष्बट हादसा,दो मरे 30 घायल,, आगरा एक्सप्रेसवे का मामला

 लखनऊ 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की बस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार तड़के साढ़े 3 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई। सड़क दुर्घटना में बच्ची समेत 2 की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के समय बस छत्तीसगढ़ आ रही थी। पीड़ित वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ के निवासी हैं।

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क दुर्घटना का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी। बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो वैष्णो देवी से दर्शन कर वृंदावन आए थे और शुक्रवार की रात वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई। वहीं बस पलटने की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को नजदीकी चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी लग गई थी, जिसकी वजह से बस हादसे का शिकार हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form