कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति कर देश को बर्बाद किया,मोदी

 'कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति ने किया देश का नुकसान'प्रधानमंत्री का आजका आखिरी चुनावी भाषण.इंडी गठबंधन को पेट में दर्द वह भी इसलिए मोदी क्या करेंगे कन्या कुमारी जाकर,इसमें भी कांग्रेस को आचार सहिता का उलंघन दिख  रहा.कमसे काम आज विपक्ष को स्कारत्मक सोंच दिखानी ही चाहिए.उनकी सभा आज होशियारपुर में आखिरी चुनावी भाषण दे रहे थे.


आजकल देश के लोग इंडी गठबंधन वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था. जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी. कांग्रेस और इंडी गठबंधन के स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. वोट बैंक के प्रति अपने प्यार के कारण देश के बंटवारे के समय करतारपुर साहिब पर अपना अधिकार नहीं जता पाए. यही लोग हैं, जो अपने वोट बैंक के लिए लगातार राम मंदिर का विरोध करते रहे. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इंडी गठबंधन सीएए का विरोध कर रहा है.

'सबका साथ, सबका विकास हमारे सुशासन का मूलमंत्र'

पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारे सुशासन का मूलमंत्र है. संत रविदास को कोट करते हुए कहा कि हमें पूरा जीवन काम करना चाहिए. कर्म ही धर्म है. ये बीजेपी सरकार का सौभाग्य है कि उसे गुरु रविदास से जुड़ी विरासत को सम्मान देने का अवसर मिला है. काशी में उनके जन्मस्थान का विकास किया जा रहा है.

आप और कांग्रेस पर किए कई हमले

पीएम मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने लड़ने का ड्रामा कर रही है जबकि दिल्ली में साथ दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से बनी थी. इसलिए इन्होंने कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ पढ़ लिए हैं. कांग्रेस की गोद से ये कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं. ये तो जन्म से कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं. इन्होंने पंजाब को गैंगवॉर में झोंक दिया है. नारी उत्पीड़न में भी ये नंबर वन बनते जा रहे हैं. दिल्ली से लेकर पंजाब तक इनके कारनामे दुनिया देख रही है. इनके नेता का ठिकाना नहीं। नीति फर्जी, नारे फर्जी. नीयत में भी खोट है. इन्होंने भ्रष्टाचार करके देश के खजाने को खाली करने की योजना बनाई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form