नई दिल्ली
महिलाओ के साथ अत्याचार,शारीरिक शोषण कदाचार व्यभिचाचार की वारदातें धर्म विशेष विगडेल युवाओं की आदत सी बन गई है.इसी क्रम में के ही दिल्ली में कल एक बेहद खौफनाक वारदात हुई
एक महिला अपने पति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने आई
पति को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद वह महिला सदर बाजार कुछ सामान खरीदने के लिए जाती है
और रेलवे स्टेशन से वो “मोहम्मद उमर” नाम के व्यक्ति का रिक्शा कर लेती है।
बीच रास्ते में ही “मोहम्मद उमर” ने उस महिला को पीने के लिए पानी दिया जिसमे उसने पहले से कुछ दवा मिलाया हुआ था।महिला बेहोश हो जाती है।
और फिर मोहम्मद उमर सुनसान जगह पर ले जाकर रेप करता है।
मोहम्मद उमर ने पुरानी दिल्ली में अपना एक अड्डा बनाया था जहां वह महिलाओं को ले जाकर बलात्कार करता था
पुलिस ने दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस पूछताछ कर रही है कि मोहम्मद उमर ने ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दिया