गोरखपुर
राजनीति में तरह-तरह के जमुरे दिखाई देते हैं कुछ ऐसे भी जमुरे हैं जो प्रत्याशी के रूप में अपना रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयास रहता है गोरखपुर में एक ऐसा प्रत्याशी है जो श्मशान घाट पर अपना केंद्रीय चुनाव कार्यालय बना रखा है. उसका नाम अर्थी बाबा. अर्थी पर बैठ कर के उसने पर्चा भी दाखिल किया और श्मशान घाट पर उसका केंद्रीय कार्यालय उसका नाम है उसका नाम है राजन यादव .
राजन यादव ने बताया कि 2019 में भी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुका है 2014 में बनारस से पीएम मोदी के भी खिलाफ चुनाव लड़ने गया था लेकिन खर्च नहीं बनने दिया गया उसने चर्चा में बने रहने के लिए अपना खेल चुनाव कार्यालय गोरखपुर में राप्ती के तट पर राजस्थान घाट को बनाया.
Tags
चौराहा राजनीति का