हादसे में चाचा भतीजे की मौत

 कन्नौज।


 उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार को शादी में शामिल होने जाते समय एक कार निचली गंग नहर में गिर गई। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। छिबरामऊ कोतवाली के दीपकपुर गांव निवासी राहुल शाक्य (30) लंकुश लाल शाक्य गांव निवासी भतीजे अवनीश (26) भोजपाल शाक्य के साथ सौरिख थाना क्षेत्र के फूल राजपुर फुफेरी बैंक संगीता की शादी में शामिल होने स्कॉर्पियो से जा रहे थे। तभी कंसुआ गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर निचली गंग नहर में गिर गई। हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई। 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व गोताखोरों के मदद से शवों को बाहर निकलवाकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच पड़ताल शुरू की।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form