कबीरा गर्व न कीजिए,काल गहे कर केश
जाने कब मारे ,क्या घर से परदेश ..
कानपुर
झांसी में दुर्भाग्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दूल्हा,उसका भाई और दो और कार में जिंदा जल मरे, झांसी से कानपुर को बारात लेकर जा रहेकार को पीछे से आती ट्रक ने जोर दार टक्कर मरा जिससे एलपीजी गैस सिलिंडर फट और कार में आग एलजी गई .
पीछे से आरहीही कार की टक्कर से हादसा हुआ. गांव के लोगो ने शीशा तोड़ कर दो को बचालिया.
कानपुर से बिल्ला की गांव में आकाश अहिरवार की पुत्र संतोष अहिरवार की शादी थी बारात लेटा दुल्हन के घर बड़ागांव थाना छत के पार गांव के लिए रवाना हुआ कार में 6 लोग सवार थे .
जिंदा लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया .सूचना बिलंब के करन राहत भी बिलंब से ही मिल पाई.
दुल्हन को दूल्हे के साथ घटना की जानारी होने पर बेहोश होगयी.दोनो पक्षों में मातम छाया हुआ है.
Tags
दुर्भाग्य