फिर प्रयाग राज में ट्रेन से उतारे गए लावारिश मुस्लिम बच्चे

 प्रयागराज,बच्चो की तस्करी  का एक प्रकरण फिर स्ज्ञानित हुआ है  .बड़ी बात यह है की अभी अयोध्या में भी केवल 93 बच्चे ही पुलिस की गिरफ्त में आए थे और आज प्रयाग राज में भी 93 कोई अर्थ ही जरूर.अल्लाह ही जानते होगे ,भगवान नहीं. 


सीमांचल एक्सप्रेस में इन बच्चों को बिहार के अररिया स्टेशन से चढ़ाया गया था। इन बच्चों के पास जनरल टिकट मिले। ट्रेन में अलग-अलग छह ग्रुप में यह बच्चे यात्रा कर रहे थे। इन बच्चों की उम्र नौ से 13 वर्ष की बताई जा रही है। आशंका है कि इन बच्चों की तस्करी की जा रही थी।

फिलहाल आरपीएफ ने बच्चे बाल कल्याण समिति को सौंप दिए हैं जो बच्चों से पूछताछ कर रही है। साथ ही बच्चों की काउंसलिंग भी की जा रही है। रेल सुरक्षा बल प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी विजय प्रकाश पंडित ने बताया कि हम लिखा पढ़ी कर रहे हैं।

मामले में पूछताछ भी जारी है। एजेंटों का कहना है कि वह मदरसे में पढ़ाई के लिए बच्चों को ले जा रहा थे। वहीं दूसरी ओर बाल कल्याण समिति अब मामले की तह तक जाने के लिए काउंसलिंग कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि बच्चों को जबरन भेजा रहा था। बता दें इसी तरह पिछले वर्ष भी बिहार के सहरसा, पूर्णिया आदि जिलों के बच्चों को यहां उतारा गया था।
पुलिस ने इन लावारिश बच्चो को सी डब्ल्यू सी प्रयागराज को भेज दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form