प्रयागराज,बच्चो की तस्करी का एक प्रकरण फिर स्ज्ञानित हुआ है .बड़ी बात यह है की अभी अयोध्या में भी केवल 93 बच्चे ही पुलिस की गिरफ्त में आए थे और आज प्रयाग राज में भी 93 कोई अर्थ ही जरूर.अल्लाह ही जानते होगे ,भगवान नहीं.
सीमांचल एक्सप्रेस में इन बच्चों को बिहार के अररिया स्टेशन से चढ़ाया गया था। इन बच्चों के पास जनरल टिकट मिले। ट्रेन में अलग-अलग छह ग्रुप में यह बच्चे यात्रा कर रहे थे। इन बच्चों की उम्र नौ से 13 वर्ष की बताई जा रही है। आशंका है कि इन बच्चों की तस्करी की जा रही थी।
Tags
चौराहा