ट्रक की चपेट में आकर भाई की मौत, बहन गंभीर

  ट्रक की चपेट में आकर भाई की मौत, बहन गंभीर


जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार के पास प्रयागराज वाया शाहगंज राजमार्ग पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार भाई की मौके पर   मौत हो गई।बाइक पर सवार उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पेास्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अवधेश कुमार यादव का ननिहाल खुटहन थाना क्षेत्र के ईमामपुर गांव के राजकुमार यादव के यहां है। वह मंगलवार को अपनी छोटी बहन प्रीती के साथ ननिहाल आया था। जहां से दूसरे दिन बहन के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहा था। बताया जाता है कि दोनों वहीं से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। उक्त बाजार के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आकर भाई सड़क पर दायीं तरफ गिर गया। ट्रक का पहिया उसे रौंदते हुए निकल गया। बायीं तरफ गिर जाने से बहन की जान बच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने अवधेश को मृत घोषित कर प्रीती को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मृतक के मामा राजकुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form