अपनी आने वाली देश ओर पीढ़ियों का भविष्य गढ़ने का यही मौका है - अनुप्रिया पटेल



बस्ती
 लोकसभा चुनाव की नजदीकियों से बड़े नेताओ की जनसभा तेज़ हो गई है इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक जिले में सबसे अधिक जनसभाएं करायी है। अमृत कुमार वर्मा ने बताया की 23 मई तक लगातार बड़ी बड़ी सभाये होनी है, जिसमे प्रधानमन्त्री रक्षामंत्री मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओ की विशाल जनसभाओ की तैयारिया सुरु हो गई है। शुक्रवार को कप्तानगंज विधानसभा के बेलवरिया जंगल हलुआ में केंद्र सरकार की वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की विशाल जनसभा हुईबस्ती 

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहाँ की कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण ही आज पूरे विश्वक में भारत को सम्मा न मिला है। उनके दृष्टिकोण से देश को आज ये मुकाम हासिल हुआ है। हम बस्ती की  लोकसभा सीट जीतेंगे और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। इन चुनावों में सबसे बड़ा मुददा विकास है जो केंद्र की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में और प्रदेश की 7 साल से ज्या्दा की सरकार ने देशहित में किया है। यही कारण है कि आज मोदी की गारंटी के साथ जनता की गारंटी है

इस मौके पर लोकसभा संयोजक के डी चौधरी, विधानसभा प्रभारी यशकांत सिंह, विधानसभा संयोजक सुखराम गौड़, राधेश्याम कमलापुरी, जटाशंकर शुक्ल, अपना दल के जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल, राना नागेश सिंह, भानु प्रकाश मिश्र विनोद सिंह, निर्मल सिंह, उमाशंकर पटवा, मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, राम नयन पटेल, सुखराम पटेल, अमित शुक्ल, रामकुमार पटेल, संजय चौधरी, महिपाल पटेल, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह, चेयरमैन प्रबल मलानी, वरुण पाण्डेय सहित काफी संख्या में भाजपा व अपना दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form