लखनऊ,बस्ती
उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री जेपीएस राठौर को उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को ग्राम एवं जन, जन तक पहुंचाने के अभियान में सफलता मिलने एवं सहकारिता की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस दिलाने ,जो भी विभाग गहरी नींद में सो रहा था उस को सक्रिय करने की अहम भूमिका निभाने के कारण ,उन्हें सहकारिता रत्न पुरस्कार अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा.
यह पुरस्कार सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था इफको द्वारा दी जाएगा.इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने बताया कि यूपी में सहकारिता आंदोलन जन,जन तक पहुंचाने, कमजोर जिला सहकारी बैंकों को पुनर्जीवित करने के साथ ही एक महीने में 30 लाख से ऊपर सहकारी समितियों पैक्स सदस्य बने के अतुलनीय योगदान के लिए श्री राठौर को यह सम्मान दिया जाएगा.
राष्ट्रीय स्तर पर या पुरस्कार दिया जाता है ,यूपी के मंत्री को यह पुरस्कार मिलना सहकारी क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है. एन सी यू आई ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में 30 मई को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.
बताते हैं कि जेपीएस राठौर अपने निर्विवाद और विभाग व्यक्तित्व और हंसमुख प्रतिभा के चलते मरे हुए विभाग में संजीवनी देने का काम किया है. इसलिए उन्हें यह सम्मान दिया जाना उत्तर प्रदेश के सभी सहकारी बैकों के लिए भी गौरव की बात है .
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बस्ती संत कबीर नगर के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने सहकारिता रत्न जैसे सम्मानित अलंकरण प्राप्त होने पर जेपीएस राठौर को असीम शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आने वाला समय उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन का है और उत्तर प्रदेश की सहकारिता और जिला सहकारी बैंक एक नए कीर्तिमान श्री राठौर जी के नेतृत्व में स्थापित करेंगे.