आज का भारत आत्म निर्भर भारत ही,आंख दिखाने वाले को घर में लोघुस कर मारता है...प्रधान मंत्री

 बस्ती 


आज का भारत वह भारत नहीं है जो दुश्मन के आंख दिखाते ही सौ कदम पीछे हट जाता था ,आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत जो कहता है दुनिया उसको सुनती है. आज का भारत विकास का पर्याय है .आज का भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है .आज का भारत वैश्विक महाशक्ति भी बनने के लिए तैयार है .3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना और करोड़ 70 वर्ष के पर लोगों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड आज का भारत दे रहा है .

यह बातें आज पॉलिटेक्निक बस्ती के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में आयोजित विशाल  चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आप भाजपा और एनडीए के प्रत्याशियों को जिताइए .आपके सभी सपनों को पूरा करने की गारंटी हमारी है. हमारी गारंटी यह भी है कि हम आपको सुख और चैन देंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इंडी गठबंधन को दिन में सपने आते हैं. उसके लिए भाजपा क्या करें. अबकी बार 400 पर का नारा भाजपा का लक्ष्य है और यह लक्ष्य राष्ट्र के सापेक्ष तमाम राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक है. हमने पड़ोसी को कटोरा थमा दिया अन्न के लाले पड़ रहे हैं, यह भी आज के भारत की देन है .

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बस्ती से श्री हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज से श्री जगदंबिका पालऔर संत कबीर नगर खलीलाबाद से श्री प्रवीण निषाद को फिर से लोकसभा में भेजने के लिए अपील किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजाआ नंद राय के अतिरिक्त प्रदेश उपध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी ,राकेश सिंह, समीर  सिंह तमाम लोगों ने अपने विचार रखें .

इस अवसर पर सुहेलदेव पार्टी के ओमप्रकाश राजभर अपना दल के अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी की संजय निषाद ने भी अपने विचारों को लोगों में बांटा.ऐतिहासिक भीड़ देख मोदी गद गद  दिखे.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form