चुनाव भीषण गर्मी ने ले ली 6 की जान,16 अस्पताल में

 लखनऊ

मिर्ज़ापुर में भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी के लिए बाहर के जिलों से आए 6 होमगार्ड की मौत गई है जबकि 16 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न जनपदों से यह होमगार्ड चुनावी ड्यूटी के लिए आए थे। मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी करने आए 21 से अधिक होमगार्ड पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पर पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे गए थे। 

यहां आकर अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी। आनन-फानन में सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।इस दौरान छह होमगार्ड ने दम तोड़ दिया। फिलहाल करीब 17 होमगार्डों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बता दें कि होमगार्डों की मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भर्ती मरीजों का हाल जाना।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form