बस्ती !
मुख्य मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती कार्यालय में एक आर टी आई कार्य कर्ता सुदिष्टि त्रिपाठी ने कहा है कि बस्ती जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बस्ती ने 2009 के एक मुकदमे में 18 गवाहों को ₹10000 का जमानती वारंट जारी किया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त 2009 में सीएमओ ऑफिस बस्ती के अधिकारी एवं कर्मरियों ने मिलकर सुदृष्ट नारायण त्रिपाठी के विरुद्ध धारा 353 384 504 506 एवं स7 क्रिमिनल एवं अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमे बड़ी मुश्किल से इस केश के प्रमुख गवाह डॉक्टर राकेश मादी त्रिपाठी का अब तक गवाही पूर्ण होपाई है .
न्यायालय द्वारा बार-बार समय दिए जाने के बावजूद गवाहों के कोर्ट में न उपस्थित होने के कारण आज संबंधित सभी गवाहों के विरुद्ध ₹10000 का जमानती वारंट जारी किया है जिसकी अगली सुनवाई तिथि 23 मई है.