रक्त नाड़ियों से बहे,नालियों से नहीं.. स्मृति शेष बाबा गुरुबचन सिंह

बस्ती


    संत निरंकारी मंडल बस्ती के मुखी लालमन चौधरी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के भक्तों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के वचनानुसार "रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं " इस संदेश को मिशन के अनुयायियों ने निश्चित रूप से चरितार्थ किया है और जिसे वर्तमान में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।

डॉ नवीन सिंह ने बताया कि संत निरंकारी मिशन विश्व में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन करती है। शरीर को स्वस्थ रखने का यह एक बेहतर तरीका है जिसमें दूसरों की सेहत के साथ-साथ आप अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकती है दिल के मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।

ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी बस्ती डॉ विजय कुमार वर्मा , डॉ दीपक श्रीवास्तव के टीम द्वारा के देखरेख में 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

 इस विशाल रक्तदान शिविर में आज्ञाराम चौहान,राजमान किशन देव लाल जी, अमरनाथ रूनिहार, भूपेंद्र ,त्रिपुरारी प्रसाद पांडे, अंबिका,श्याम सुंदर, शिवाजी दयारामआर्य, केतकी, दीक्षा पटेल,कमल,कृष्ण कौर,वंदना,जगराम शर्मा सत्यनारायण,त्रिभुवन ,अजीत कुमार चंद्र प्रकाश चंद्र प्रकाश शर्मा शर्मा गोपीचंद ,डॉ श्रीनिवास वर्मा ,डॉ राधेश्याम जी बृजेश शिवदास चौधरी सुग्रीव चौधरी मुखी मुंडेरवा, मुखी सिकंदरपुर मायाराम ,शिवनंदन सत्य राम,उषा पांडे,अशोक कुमार चौधरी लालमन वर्मा सहित मौजूद रहे रक्तदाताओं के लिए फलाहार ,पेयजल एवं लंगर प्रसाद वितरण किया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form