पत्रकारों ने प्रेस क्लब में किया होली मिलन समारोह
प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह आयोजितहोली मिलन समारोह में पत्रकारों ने खेली फूलों की होली
बस्ती, 04 अप्रैल।
वरिष्ठ पत्रकार एवं कोआपरेटिब बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा पत्रकारों को एक अच्छे समाज व राष्ट्र की स्थापना के लिये मन की होलिका जलानी होगी। उन्होने आयोजन के लिये कार्यकारिणी को साधुवाद दिया। सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा बस्ती में पत्रकारिता समृद्ध है और प्रेस क्लब भाईचारे और एकजुटता का उदाहरण। उन्होने सभी कलमकारों को शुभकामनायें दिया। वरिष्ठ पत्रकार केडी मिश्र ने काव्य रचना प्रस्तुत कर पत्रकारों का पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने पत्रकारों को शुभकामनायें देते हुये मनमोहक गीत गाया। वरिष्ठ कवि रामकृष्णलाल ने काव्य पाठ कर सभी का मनोरंजन किया।
प्रेस क्लब महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने कहा प्रेस क्लब को और बेहतर तथा पत्रकारों के लिये उपयोगी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। उन्होने कहा परंपराओं को जीवंत रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रेस क्लब की स्मारिका के प्रकाशन की भी चर्चा हुई। वरिष्ठ पत्रकार सरदार
जगवीर सिंह, मजहर आजाद, पुनीत दत्त ओझा, अशोक श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर कौशल किशोर ओझा, राजेश पाण्डेय, अरूणेश श्रीवास्तव, स्कंद शुक्ला, सुरेश सिंह गौतम, शिवप्रकाश गोंड, शिवराज सिंह, संदीप गोयल, अरूण कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, हेमंत पाण्डेय, अनिल भेलखा, लवकुश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, राधेश्याम दूबे, दिलीप पाण्डेय, रमेश मिश्रा, राहुल पटेल, जीशान हैदर, राकेश गिरि, संतोष तिवारी, ब्रह्मसेवक पाण्डेय, राघवेन्द्र मिश्र, रामकुमार, साइमन फारूकी, राजेन्द्र उपाध्याय, देवेन्द्र पाण्डेय, प्रवीन पाण्डेय, अमर सोनी, दयाशंकर सिंह, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।
संदीप गोयल, अरूण कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, हेमंत पाण्डेय, अनिल भेलखा, लवकुश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, राधेश्याम दूबे, दिलीप पाण्डेय, रमेश मिश्रा, राहुल पटेल, जीशान हैदर, राकेश गिरि, संतोष तिवारी, ब्रह्मसेवक पाण्डेय, राघवेन्द्र मिश्र, रामकुमार, साइमन फारूकी, राजेन्द्र उपाध्याय, देवेन्द्र पाण्डेय, प्रवीन पाण्डेय, अमर सोनी, दयाशंकर सिंह, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।