मनाई गयी ईद , तरक्की और अमन की दुआ मांगी
जौनपुर। ,बस्ती,जिले भर में ईद उत्साहपूर्वक मनायी गयी। नगर के शाही ईदगाह मछली शहर पड़ाव पर ईद की नमाज हजरत मौलाना अल्हाज हसनैन अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती में मौलाना अब्दुल जहीर खुसैमा ने अदा कराई । इस दौरान अपने खुत्बा में उन्होंने कहा कि खुदा नहीं चाहता कि इंसान इंसान से लड़ाई झगड़ा करें ,सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए।आपस में ऐसा समन्वय बनाएं ताकि समाज में हर तरफ सुख शांति रहे, लोग एक दूसरे की मुसीबत में खड़े रहे, हर जायज काम को किया जाए नाजायज कार्य से दूर रहा जाए, झूठ, फरेब, शराब, जीनाकारी, सूदखोरी,देश और समाज के खिलाफ कार्य करना आदि से बचना ही सच्चा धर्म है तब जाकर के हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं,अच्छा समाज होगा तो देश तरक्की करेगा।इस मौके पर लोगों ने एक साथ देश में अमन सुख शांति के लिए दुआ मांगी।नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी वहीं जिला प्रशासन सहित ,नेता ,समाज सेवी भी ईदगाह के बाहर लोगों को ईद की बधाई देते नजर आए।
आदमपुर,दारा शिकोह मस्जिद मियापुर,आया मस्जिद, हकीमी मस्जिद बाग ए अरब सिपाह,लाल दरवाजा,हादी रजा मस्जिद पॉलिटेक्निक चैराहा सहित बोधकरपुर मदरसे में भी ईद की नमाज अलग अलग समय पर अदा की गई वही जिले की विभिन्न तहसीलों व गांव में भी अमन चैन की दुआ के साथ नमाज संपन्न हुई।
बस्ती में भी पवित्र त्योहार शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया.
Tags
ईद मुबारक