समस्तीपुर में मिनी गन फैक्टरी का खुलासा

 


घर से आती थी ड्रिलिंग मशीन की आवाज, चुपके से पहुंची पुलिस, दरवाजा खुलते ही सहम गए अधिकारी!

बिहार के समस्तीपुर के सिंघिया थाने क्षेत्र के भिरार गांव में एक मकान से ड्रिलिंग मशीन चलने समेत तरह-तरह की अजीब आवाजें आती रहती थीं. अवैध गतिविधियों की आशंका में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना का सत्यापन करके पुलिस चुपके से गांव में पहुंची और दरवाजा खटखटाया. जैसे ही घर का दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए.

समस्तीपुर के सिंघिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भिरार गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने लोहार की भठ्ठी की आड़ में असलहों का निर्माण कर रहे तीन कारीगरों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार और कारतूस बरामद किए. गिरफ्तार कारीगर की पहचान भिरार गांव के बैजनाथ शर्मा, जगरनाथ शर्मा और अमरनाथ शर्मा के रूप में की गई है. तीनो सहोदर भाई हैं. मौके से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन देसी कट्टा, एक एयरगन, 32 कारतूस, 22 खोखे, तीन ग्राउंडर मशीन, चार ड्रिल मशीन, दो पम्पसेट, दो लोहा के हथौड़े, अर्द्धनिर्मित हथियार, हथियार निर्माण में उपयोग में आने वाले अन्य उपकरण बरामद किए.

इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि लोहार दुकान की आड़ में तीनों आरोपी हथियार का अवैध निर्माण कर बेचने का काम करते हैं. पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी की तो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. इस दौरान तीनों की घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में निर्मित-अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग लंबे समय से हथियार का अवैध कारोबार कर रहे थे.

रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने आगे बताया, 'गुप्त सूचना मिली थी कि सिंघिया थाना क्षेत्र में ग्राम भिरार में बैजनाथ शर्मा एवं उनके भाइयों के द्वारा लोहे का काम करने की आड़ में देसी असलहों के निर्माण और मरम्मत का काम किया जाता है. सूचना के सत्यापन के बाद दल-बल के साथ टीम ने छापेमारी की और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी क्रम में तीनों भाइयों के यहां से देसी हथियार-पिस्टल-कट्टा बरामद हुए.'

डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पहले भी बैजनाथ शर्मा के आवास पर छापेमारी की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी. कुछ और लोगों के इस गैंग में शामिल होने की जानकारी मिली है. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अवैध गतिविधियों में लिप्त अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form