ईद पर बवाल नही कोई पुरुषाहाल

 ईद पर बवाल, योगी का घटा भौकाल!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

फतेहपुर जिले में ईद के त्योहार के दौरान एक दुकान पर मटन लेने गए युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुई इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे का रहने वाला 27 साल का शेर अली ईद की नमाज पढ़ने के बाद अपने घर वापस गया. इसके बाद घर से मटन लेने के लिए मीट की दुकान पहुंचा। यहां 35 साल के चमन से उसका विवाद हो गया। वजह थी कि पहले मटन कौन लेगा। विवाद इतना बढ़ गया की चमन ने मटन की दुकान में रखी धारदार चाकू से शेर अली के ऊपर हमला बोल दिया और मरणासन्न हालत में मौके पर छोड़कर भाग निकला। मारने वाला का नाम चमन है और उनके साथ में एक दो लोग और हैं।



सुलतानपुर में नगर पंचायत कोइरीपुर में गो वध की सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठनों के सदस्यों और दूसरे समुदाय के लोगो से झड़प हो गई। बवाल के दौरान दो युवक घायल हो गए। पुलिस चौकी में एक बाइक तोड़ दी गई। फिलहाल कस्बे में तनाव है। पुलिस सतर्क है। चांदा कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर पंचायत कोइरीपुर में गुरुवार को त्यौहार के दिन सुबह में मोहल्ला हजरंतगंज स्थित मरकज मस्जिद के बगल स्थित एक मुस्लिम के मकान में प्रतिबंधित पशु वध की सूचना हिन्दू संगठनो को हुई। बगल के सटे जनपद प्रतापगढ़ के रामगंज कस्बा निवासी बजरंज दल जिला संयोजक विकास सिंह सहित आधा दर्जन लोग वहां पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने मकान खुलवाना चाहा तो मुस्लिम पक्ष से एक युवक ने गुम्मेबाजी कर दी। इस पर दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। दोनों पक्षों से लोग घायल हो गए। किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत कराकर सभी को चौकी ले आई। इस बीच पहुंची भीड़ ने चौकी परिसर में मौजूद बाइक को तोड़ दी। फिर भीड़ को वहां से खदेड़ा गया।


ईद उल फितर के मौके पर मेरठ के शाही ईदगाह मस्जिद में ईद की नमाज के दौरान शाही ईदगाह में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाजियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक हुई। कुछ नमाजियों ने पुलिस का विरोध करते हूए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने शुरू कर दिए।शाम तक पुलिस अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है।अधिकारियों ने सड़क पर नमाज़ पढ़े जाने पर नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए थे। कुछ नमाजियों ने पुलिस के रोकने के बावजूद शाही ईदगाह के आसपास नमाज अदा की। इस मौके पर कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमान किराएदार नही है, वह साझेदार है। हमारा देश हिंदू मुस्लिम भाईचारे के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले दस वर्षो से ऐसा माहौल बना हुआ है जिससे भाईचारा कम होता जा रहा है। जो मुल्क में चल रह है वह ठीक नहीं है। हिंदुस्तान का भाईचारा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह टूटने वाला नहीं है। उन्होंने मुसलमानो से लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर किसी एक प्रत्याशी को अपना वोट देने की अपील की। उन्होन कहा कि फिलीस्तीन मे मुसलमानों पर अन्याय हो रहा है। दूसरे देश अन्याय करने वालों के साथ खड़े हैं। इसलिए मुस्लिमों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।



जबकि झांसी के झोकन बाग स्थित एक निजी स्कूल में सभी बच्चों से ईद मनवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठन स्कूल पहुंच गए और वहां नारेबाजी शुरु कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया की स्कूल परिसर में बच्चों का ब्रेनवॉश कर एक धर्म विशेष के प्रति आकर्षित किया जा रहा है। हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने यह बात स्वीकार कर लिया कि एक शिक्षिका की गलती की वजह से ऐसा संदेश बच्चों के बीच चला गया। किसी भी बच्चे को अनिवार्य रूप से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नहीं कहा गया था। बजरंग दल के जिला सह विद्यार्थी प्रमुख प्रथम टंडन ने कहा कि स्कूल द्वारा भेजे गए मैसेज और वीडियो सामने आए थे। इससे यह सामने आया कि बच्चों का ब्रेन वॉश करने का प्रयास किया जा रहा था। स्कूल ने अपनी गलती मानते हुए यह वायदा किया है कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।

जिस शिक्षिका ने यह मैसेज सभी छात्रों को भेजा था, उन्होंने लिखित में माफी मांगी है। स्कूल के प्रबंधक अनिल पाण्डेय ने कहा कि हम यह स्वीकार करते हैं कि एक शिक्षिका की गलती की वजह से यह घटना हुई। शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था।"



अलीगढ़ में ईद की नमाज के दौरान कुछ लोगों ने फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर लेकर नारेबाजी की। मस्जिदे अक्सा जिंदाबाद, बैतूल मुकद्दस जिंदाबाद, गाजा जिंदाबाद के साथ नारा-ए-तकबीर के नारे लगे। बताया जा रहा है कि ये लोग फ्री फिलिस्तीन के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहे थे। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इन्हें गाड़ी बैठा लिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया कुछ देर बाद इन्हें छोड़ दिया। इन बैनरों पर फ्री फिलिस्तीन लिखा था।

इस मामले पर सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि थाना दिल्ली गेट के शाहजमल ईदगाह से एक प्रकरण संज्ञान में है।तीन चार लड़के वहां फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर लेकर लोगों से पैसे मांग रहे थे। इस संबंध में उन लड़कों का एक वीडियो मिला है। जांच के हिसाब से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बहराइच में  ईद के अवसर पर न सिर्फ बवाल मच गया बल्कि यहां धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। हमला सेंवई का कारोबार करने वाले एक बुजुर्ग व एक अन्य कारोबारी के बीच आपस में बकाया पैसे को लेकर विवाद हुआ है।धारदार औजार के हमले से बुजुर्ग घायल हो गया। जबकि एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा। शहर के काजीपुरा मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग हफीजुर्रहमान व बक्शीपुर मोहल्ले के निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद इरफान के बीच बकाया रुपयों को लेकर आपस में जमकर मारपीट हुई। इस हमले में 28 वर्षीय इरफान के सीने में चोट आई है तो 60 वर्ष बुजुर्ग हफिजुर्रहमान का सर फट गया। उनके ऊपर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला हुआ। बुजुर्ग का कहना है कि पहले बकाया पैसा देने के लिए युवक द्वारा उन्हें घर बुलाया गया और उसके बाद इन पर हमला कर दिया गया। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही. हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग को डॉक्टरों की टीम द्वारा लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form