*कार पलटने से एक की मौत , चार घायल
, जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर जौनपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव के पाठक पुरवा के पास शुक्रवार की भोर को नीलगाय बचाने के चक्कर में कार पलट गई जिससे कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए इलाज के दौरान जाते समय चालक ने दम तोड़ दिया । बताते है कि बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी बजरंग बहादुर सिंह अपने परिवार के साथ वाराणसी से घर लौट रहे थे जैसे ही उनकी कार आरा गांव के पाठक पुरवा के पास कर पहुंची तो नीलगाय को बचाने के चक्कर मे कार पलट गई जिससे कार में बैठे बजरंग बहादुर सिंह साथ 60 साल मुकुल सिंह 19 साल विशाल सिंह 35 साल सोनम सिंह 25 साल व चालक यजुर्वेद सिंह को चोटें आइ। इलाज के दौरान सदर अस्पताल जाते समय यह यजुर्वेद सिंह ने दम तोड़ दिया घटना की जानकारी पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
Tags
दुर्घटना