योगीराज में ई का होत बा-मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सिपाही ने लगाया यह आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस

 योगीराज में ई का होत बा-मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सिपाही ने लगाया यह आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 


उत्तर प्रदेश में माफियाओं और पुलिस के गठजोड़ की कहानी बहुत दिनों से चर्चित रही। पुलिस महकमे में ऐसे कई लोग चिन्हित कर दंडित किये गये जो विभाग से ज्यादा अपराधियों के प्रति वफादारी करते थे।कुछ लोग तो पुलिस की वर्दी के आड़ में गुनाह करते पकड़े गये। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के है। जहां माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद एक सिपाही वाट्सअप पर आपत्तिजनक स्टेटस लगा दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बख्शी का तालाब थाने में तैनात एक सिपाही ने आपित्तजनक व्हाट्सएप स्टेटस लगा कर न सिर्फ पुलिस महकमें बल्कि जन  को हैरान कर दिया। स्टेटस के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। सिपाही के निलंबन की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है। बता दें कि बांदा जेल में 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। मुख्तार के मौत के बाद माफिया को शेर बताते हुए बेहद आपत्तिजनक बातें लिखकर बीकेटी थाने में तैनात सिपाही फयाज खान ने रविवार दोपहर 03:18 बजे व्हाट्सएप पर दो स्टेटस लगाए। 



एक स्टेटस में लिखा... जिंदा रहेगा वो तो दिलों में आवाम के, दिल न उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई। धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर... अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल। वहीं, दूसरा स्टेट्स बेहद आपत्तिजनक है।डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि ये हरकत यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form