एंम्बुलेंस में लगी आग, हादसा टला
जौनपुर।
जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर पचहटिया के पास सड़क पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब गौराबादशाहपुर की तरफ से किसी मरीज को घर पहुंचा कर वापस जा रही प्राइवेट एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गुरुवार को दोपहर में जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया के पास जा रही एंबुलेंस में से अचानक धुंआ निकलने लगा।
जिस पर चालक मुकेश तथा एक अन्य व्यक्ति एंबुलेंस को सड़क पर खड़ा कर उतर गए, शोर मचाने लगे। थोड़ी ही देर में वहां राहगीरों की भीड़ लग गई तथा किसी ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी।सूचना पर 10 मिनट के अंदर पहुंची दमकल की गाड़ी जब तक आग को बुझाती तब तक एंबुलेंस में से आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई। हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ी ने एंबुलेंस में लगी आग पर कुछ ही मिनट में काबू पा लिया। गनीमत रही कि समय से घटना का पता चल जाने की वजह से गाड़ी में बैठे चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।