आजगढ
भाग्य निर्वाह के बारे में और ईश्वर को छोड़कर कोई नही जानता पर ईश्वर का प्रतिनिधि काल बहुत क्रूर हो रहाता है .आजमगढ़ के दीदार गंज थाना में हृदय विदार्क घटना सामने आई है .गांव की ईद की खुशियां मातम में बदल गई .आज प्रातकाल चार बच्चों की लाशें उनके धरों में पहुंची .गांव में चित्चतकार की आवाज आने लगी.
सारा लगने वाले चार बच्चों की मां उम्र 10 वर्ष से भी कम थिस कार्य से पूरा गांव स्त्हैवध ही, है दीदार गंज थाना क्षेत्र में बुधवार को नहाने गए बच्चो की मृत्यु होग्यी.
तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई थी .बच्चे तालाब में नहाने गए jगांव के एक व्यक्ति ने बच्चो का कपड़ा देख कर अंदाजा के पास मिले तो लाशों की खोज के बाद बच्चों की लाश में मौके पर पहुंची पुलिस में सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भोर में तीन बजे पोस्टमार्टम भी हुआ .उसके बाद परिजनों को साथियों नेकउनके शव परिजनों को दे दिय गए .
चारों बच्चों की मौत से पूरे इलाके में सन्नाटा फैला हुआ है आज बगल गांव में भी सन्नाटा छाया हुआ है ,कमलेश के दोनों बच्चों की लाश एक ही चिता पर जला. महिला पुरुष अब से पूरे इलाके में मातम में है , उसी गांव के रहने वाले चारों बच्चों यश 10 वर्ष कमलेश कुमार 7वर्ष, राजकमल 8:वर्ष के थे. खेत में बाली बिनने गए थे बिना किसी की जानकारी के ही बगल के तालाब में नहाने गए और घंटों बाद भी लोगों को नहीं पता चला.
अंतत: मृत्यु ने चारो को अपना निवाला बना लिया.पूरा इलाका इस स्त्धकाकारी घटना से दुखी व गमगीन है.