लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अखबारों में छपी एक खबर पढ़कर ममै हैरान रह गया कि आखिर यह इस देश में होता रहता है और हमारी सरकारें आंखें बंद किए बैठी रहती हैं ?1964में एक पाकिस्तानी देवबंद आने के नाम पर वीजा लिया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास जंगल विभाग की एक जमीन पर बैठकर पीर बन गया
उसने दो शादियां पाकिस्तान में की थी फिर 2 शादियां भारत में भी किया तमाम मुस्लिम धीरे-धीरे उसके पास अपनी रूहानी समस्याओं को लेकर आने लगे फिर उसने वन विभाग की जमीन को हथियाने का एक शातिराना चाल चला.
पहले उसने कुछ मजार बनवा दिए और प्रचारित करवा दिया किए मजाक चमत्कारी हैं इन मजार पर सर झुकाने से सारी समस्याएं दूर होती हैं कि धीरे-धीरे हजारों लोग आने लगे फिर उसने उन लोगों को ठहरने के लिए कुछ पक्के कमरे बनवाए वन विभाग चुपचाप देखता रहा और इस तरह उसने उत्तर प्रदेश की वन विभाग की 100 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया आलीशान गेस्ट हाउस बनवा दिया अपना शानदार आश्रम बनवा लिया और 1964 से लेकर अब तक अपना धंधा चलाता रहा
योगी सरकार को इसके बारे में पता चला पूरा बुलडोजर चलाकर सब कुछ ध्वस्त कर दिया गया और पूरी जमीन वन विभाग को सुपुर्द कर दी गई
अभी पता चला है कि इसके बारे में गुप्तचर एजेंसीयोने 1964 से लेकर तमाम सरकारों को पूरी रिपोर्ट भेजी थी लेकिन वोट बैंक के चक्कर में कोई भी सरकार इस धूर्त पर हाथ नहीं डाल रही थी