बस्ती
जिला सहकारी बैंक बस्ती संत कबीर नगर निरंतर अपने प्रगति के सोपानो को स्पर्श कर रहा है ,31 मार्च 2024 की वार्षिकी के अनुसार बैंक को कुल मिलाकर 206 लाख रुपए लाभ अर्जित हुआ है . यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के माध्यम से 7:30 लाख रुपए शुगर कंसोर्सियम में ऋण के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में 200 लाख रुपए से अधिक का अल्पकालीन ऋण दिया गया है इसके अतिरिक्त मत्स्य पालन पशुपालन छोटे 900लाख पटरी वालों को लगभग रुपए का ऋण वितरण किया गया है .
बैंक अपने ऋण व्यवसाय में लगातार बढ़ोतरी करके अपने लाभ को बढ़ाने में अग्रसर है. बैंक के लाभ अर्जित करने पर अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी द्वारा संचालक मंडल के सदस्य श्री हमीरपाल ,श्री अजय पांडे, श्री अमित सिंह, श्री शत्रुघ्न पाल ,श्री प्रेम प्रकाश गौतम सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री रत्नेश पाल अनुभागअधिकारी ,श्री अमित प्रबोध, श्री रवि प्रकाश सिंह एवं सभी शाखा प्रबंधकों व स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा वित्तीय वर्ष 2024 और 25 में और अधिक परिश्रम और लगन के साथ कार्य करके बैंक का कारोबार सम्मान के साथ बढ़ाने की अपेक्षा की गई.