राम प्रसाद जी बोलने के पहले सोचिए तब बोलिए.,जोश में होश...??????
बस्ती,उत्तर प्रदेश। चौधरी राम प्रसाद जी आपको पता है शब्द और ब्रह्म में मामूली सा अंतर है, बताते हैं कि शब्द ही ब्रह्म है और ब्रह्म ही शब्द है. यद्यपि आपको इन दोनों का माने नहीं पता होगा, यह मेरा पूरा विश्वास है ,इसीलिए आपने राजनीतिक टिप्पणी करते हुए अनिल दुबे और जटाशंकर शुक्ला को ललकारने की बात कही है, राजनीति में तमाम वर्जनाएं होती हैं उन वर्जनाओं को तिलांजलि देना अपमान को आमंत्रण होता है. अपने दो मीटिंग किया है .लोकतंत्र का तकाजा आप है . आप मिटिग करें,आप कहीं भी मीटिंग करें, यह लोकतंत्र की बात है, लेकिन मीटिंग करके आप आपा खोकर विपक्ष की भूमिका में अपने प्रतिपक्षी को ललकारेंगे आपको शोभा नहीं देता . कहने की आवश्यकता नहीं है आप जैसे बोलने वाले समाज में आज कहां खड़े हैं और कहां खड़े थे?
आप राजनीति में असहज स्थिति को आमंत्रण दे रहे हैं .आपके इस कथन पर निर्वाचन आयोग चुप क्यों है यह भी रहस्य का विषय है. फिर आपने बडबोलो का प्रदेश में हस्र देखा है.और राजितिक
गुरुत्त्वाकर्षण देख लिया है. चुनाव में किसी की व्यक्तिगत अस्मिता पर चोट सबके लिए नुकसान देह है.
आप नेता हैं ,खास जातीय राजनीति को प्रभावित करते हैं ,जिस जाति से आते हैं जातीके कुछ आपको ब्रह्म मानते है. आप अपने को वास्तव में राजनीतिक पौंड्रक दिखाने का प्रयास मत करिए कि आप सर्वशक्तिमान है .लोकतंत्र में उतार चढ़ाव नरम-गरम होता रहता है .इसका अर्थ यह नहीं है कि शेर की मांद में जाकर के गीदड़ ललकारे .
बस्ती की राजनीतिक सदा शुचिता की पक्षधर रही है. गला काट प्रतिस्पर्धा बस्ती के राजनीति में कभी नहीं रहा ,लेकिन अहंकार को स्वीकार कर आपने जिस तरह से कहा है वह आप जैसे लोग ही समझेंगे. और समझे हुए नेता के लिए अस्वास्थ्य कर है. इसलिए मेरा आपके सुझाव है कि भाषण आप दीजिए खूब दीजिए विरोधी की आलोचना करिए योजनाओं की आलोचना करिए लेकिन जिस तरह से अपने गत दो-तीन दिनों में बातें कही है वह किसी भी दृष्टि से अनुकुल नहीं है .
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी बस्ती सदर विधानसभा के प्रभारी श्री विवेकानंद वर्मा ने कहते हुए कहा की अनिल दुबे और जटाशंकर शुक्ल भाजपा के कार्य कर्ता हैं,उनके साथ पूरी भाजपा खड़ी है.आप का क्या ? आपको कपड़ा बदलने से पहले दल बदल देते है. वैसे भी आप जातिवाद ,परिवार वाद से ऊपर देश और समाज हित सोच ही नहीं सकते.
उन्होंने यह भी कहा मोदी योगी और अमित शाह की वैचारिक त्रिवेणी से भाजपा चार सौ पार जाएगी और पूर्वांचल की बस्ती सहित सभी सीटे भाजपा जीत रही है,मोदी का राम राज्य और योगी का सु राज्य ही भाजपा के जीत की गारंटी है