आग के आगोश में आयी सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि स्वाहा

  आग के आगोश में आयी सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि


जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के कोटिया- कम्मरपुर गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग ने सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि को अपने आगोश में ले लिया।आग लगने से आंशिक गेहूं की फसल जलकर खाक होने के साथ हीं खेत में मड़ाई के बाद रखा गया भूसा और अवशेष गेहूं का डंठल भी जलकर राख हो गया।स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग रिहायशी इलाके तक नहीं पहुंच पाई,जिससे किसी तरह की अन्य क्षति नही हो पाई।रविवार को पूर्वाह्न में लगी आग हवा के तेज प्रवाह से चारों ओर फैल गयी।आग लगने की घटना सुनकर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये तथा उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के साथ हीं अग्नि शमन विभाग को अवगत कराया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से थानाध्यक्ष आग पर नियंत्रण करने की लगातार जुगत लगी रहे थे लेकिन चैतरफा हवा ने सबको असहाय बना दिया।आग कभी उत्तर-दक्षिण तो कभी पूरब तेज गति से बढ़ने लगी।कोटिया,कम्मरपुर,सरपतहा,डकहा,ऊंचगांव,सुइथाकला क्षेत्र में फैली आग से लोग दहशत में आ गये।अग्निशमन के दो वाहन भी लाचार दिखाई रहे थे।सूचना पाकर नायब तहसीलदार विवेक कुमार तथा राजस्व निरीक्षक,लेखपाल भीमौके पर पहुंच गए।लगभग पांच घण्टे कड़े परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने से जहां कुछ किसानों की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गयी वहीं ज्यादातर  किसानों का तैयार भूसा व भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया गेहूं का डंठल जलकर खाक हो गया। राजस्व टीम द्वारा आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form