ढाबे के मैनजर की गोली मारकर हत्या

     ढाबे के मैनजर की गोली मारकर हत्या

 जौनपुर । 

जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड स्थित एक ढाबे पर बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने शराब पीने से मना करने पर ढाबा संचालक के भांजे को गोली मार दिया।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया।  बताते है कि चोरसंड  गांव के पास जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर एक ढाबा है, जहां बीती रात कुछ बदमाश ढाबे खाना खाने आये और जबरन  शराब पीने लगे। तब कैश काउंटर संभाल रहे ढाबा संचालक के भांजे शहजाद ने बदमाशों को शराब पीने से मना किया। इस बात को लेकर बदमाशों में और शहजाद में कहा-सुनी होने लगी।
 कहा सुनी के बाद सभी बादमाश वहां से कार से चले गए।कुछ देर बाद उन्हीं में से दो बादमाश पुनः बाइक से ढाबे पर पहुंचे और शहजाद से सिगरेट मांगने लगे। जैसे ही शहजाद सिगरेट देने के लिए झुका तभी एक युवक ने पिस्टल से दो गोलियां शहजाद को मार दी। अस्पातालले जाने पर 25 वर्षीय शहजाद   को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक लाल दरवाजा थाना सरायख्वाजा का रहने वाला है।
 सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस बदमाशों को पहचानने में जुटी है। तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।सीओ ने संकेत दिए कि पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधियों में से एक को चिह्नित कर लिया है। दावा किया कि शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form