वाराणसी
हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक लाख 95 हजार रुपये खर्च कर शादी करने के बाद राजस्थान के जोधपुर निवासी दूल्हे की दुल्हन राजघाट स्थित मालवीय पुल के समीप ऑटो से कूद कर भाग गई। दूल्हे ने दुल्हन की खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। दूल्हे ने आशंका जताई है कि वह पूर्वांचल के लुटेरी दुल्हन गिरोह का शिकार हुआ है।जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जोधपुर निवासी युवक शादी के लिए वाराणसी आया था। यहां उसकी शादी वाराणसी की युवती के साथ कचहरी में हुई। इस दौरान दुल्हन के घर वाले गरीबी का हवाला देकर नगदी आदि भी ले लिए। शादी के बाद जब दूल्हा और दुल्हन ऑटो से जाने लगे तब तय जगह ऑटो को रूकवाकर दुल्हन भाग चली।
जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जोधपुर निवासी युवक शादी के लिए वाराणसी आया था। यहां उसकी शादी वाराणसी की युवती के साथ कचहरी में हुई। इस दौरान दुल्हन के घर वाले गरीबी का हवाला देकर नगदी आदि भी ले लिए। शादी के बाद जब दूल्हा और दुल्हन ऑटो से जाने लगे तब तय जगह ऑटो को रूकवाकर दुल्हन भाग चली।