93 मुस्लिम बच्चे अयोध्या में बरामद,उन्हें पता ही नही कहा लेजाया जा रहा,मामला संदिग्ध.अररिया से देवबंद लेजाए जारहे थे

 बस्ती,अयोध्या


बिहार से उत्तर प्रदेश के देवबंद भेजे जा रहे 93 अवैध अल्प वयस्क क बच्चों को पुलिस ने अयोध्या में रोक लिया बस सहित पकड़े गए .सभी बच्चे अति अल्प वयस्क हैं .कोई एक दूसरे को पहचानते नहीं .पुलिस को देखकर के सब फफक कर रो रहे थे .पुलिस ने सीडब्ल्यूसी की काउंसलिंग के लिए सारे बच्चों को इकट्ठा कर लिया है.

अयोध्या पुलिस और ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट में संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से बिहार से देवबंद जा रहे थे 93 बच्चों को पकड़ा. बस में सवार सभी बच्चों का मेडिकल कराकर अयोध्या की बाल अधिकार समिति को सौंप दिया गया है. वहीं बस परिचालक और बस के चालक कई मौलवी से ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के अनुसार बरामद किए गए बच्चे एक दूसरे को जानते तक नहीं नहीं . नही स्थान और माता-पिता का ही पता है ह्यूमन टाइपिंग यूनिट अयोध्या को सूचना मिली थी .बिहार के अररिया से सहारनपुर के देवबंद में कई बच्चों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है, जिनकी सूचना पर एंटी ह्यूमन टाइपिंग यूनिट अयोध्या में अयोध्या कोतवाली पुलिस के हिसाब से बड़ी देवकाली के पास पंचशील होटल से नेशनल हाईवे 27 पर बस रोक करके बरामद किया सभी बच्चे मुस्लिम है .इनके साथ पांच मौलवी सम्यति सभी बच्चों से पूछताछ के लिए सिविल लाइन ले गई. बच्चों और मौलवी से घंटे पहुंचता की गई.

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में बच्चों ने बताया उन्हें कहां ले जा रहा है उन्हें कुछ नहीं मालूम .इसके अलावा उन्हें कुछ ही नहीं पता वही मौलवी द्वारा पूछताछ में निकाली गई सूचना झूठी निकली. समिति के प्रमुख अवस्थी ने बताया की बच्चों को बिहार से देवबंद सहारनपुर ले जाया जा रहा था बच्चों के माता-पीताओं परीजनों का नाम उनके सहमति पत्र भी लोगों के पास नहीं थे .कई बच्चे अनाथ भी हैं कई बच्चे दूसरे को पहचानते तक नहीं जानकारी के अनुसार पूरा मामला किसी रैकेट से जुड़ा हुआ है मामला प्रकार से आने के बाद अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पूरे मामले की जांच में जुट गई है और संपूर्ण मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा हैबिहार से उत्तर प्रदेश के देवबंद भेजे जा रहे 93 अवैध अल्पेश के बच्चों को


पुलिस ने अयोध्या में गिरफ्तार कर लिया बस सहित पकड़े गए सभी बच्चे अति अल्प वयस्क हैं कोई एक दूसरे को पहचानते नहीं पुलिस को देखकर के सब फ* फ* का रो रहे थे पुलिस ने सीडब्ल्यूसी की काउंसलिंग के लिए सारे बच्चों को इकट्ठा कर लिया है अयोध्या पुलिस और ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट में संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से बिहार से देवबंद जा रहे थे 93 बच्चों को पकड़ा बस में सवार सभी बच्चों का मेडिकल कराकर अयोध्या की कूक को सौंप दिया गया है वहीं बस पर चालक और बस के चालक कई मौलवी से ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट पूछताछ कर रही है सूत्रों के अनुसार बरामद किए गए बच्चे एक दूसरे को जानते तक नहीं नहीं सही स्थान और माता-पिता का ही पता है ह्यूमन टाइपिंग यूनिट अयोध्या को सूचना मिली थी बिहार के अररिया से सहारनपुर के देवबंद में कई बच्चों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है जिनकी सूचना पर एंटी ह्यूमन टाइपिंग यूनिट अयोध्या में अयोध्या कोतवाली पुलिस के हिसाब से बड़ी देवकाली के पास पंचशील होटल से नेशनल हाईवे 27 पर बस रोक करके बरामद किया सभी बच्चे मुस्लिम है इनके साथ पांच मौलवी थे सर जी तुमने सभी बच्चों से पूछताछ के लिए सिविल लाइन ले गई बच्चों और मौलवी से घंटे पहुंचता आज की गईसूत्रों के अनुसार पूछताछ में बच्चों ने बताया उन्हें कहां ले जा रहा है उन्हें कुछ नहीं मालूम इसके अलावा उन्हें कुछ ही नहीं पता वही मौलवी द्वारा पूछताछ में निकाली गई सूचना झूठी निकली के प्रमुख सर्व अवस्थी ने बताया की बच्चों को बिहार से देवबंद सहारनपुर ले जाया जा रहा था बच्चों के माता-पीताओं पर जनों का नाम उनके सहमति पत्र भी लोगों के पास नहीं थे कई बच्चे अनाथ भी हैं कई बच्चे दूसरे को पहचानते तक नहीं जानकारी के अनुसार पूमला पूरा मामला किसी रैकेट से जुड़ा हुआ है मामला प्रकार से आने के बाद अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पूरे मामले की जांच में जुट गई है और संपूर्ण मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form