75वर्षीय विधवा गैंग रैप की शिकार

 गोरखपुर 

हतभाग्य  लोगों के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है. 75 वर्ष की विधवा के साथ गोरखपुर में गैंगरेप की घटना प्रकाश में आई है. गला दबाकर घटना को लोगों ने अंजाम दिया. मुख्यमंत्री के जिले गोरखपुर के मामले में एक विधवा को उसी के गांव के दो युवकों ने पहले उसकी जान से मारने की कोशिश की फिर गैंगरेप किया .

यह घटना उसे समय हुई जब महिला अपने घर में एक झोपड़ी में सोई हुई थी चौरी चौरा थाना इलाके के इस घटना में लोगों में आक्रोश है महिला का आरोप है कि दो युवक देर रात उसकी झोपड़ी में घुस गए और गला दबाकर उसकी गला दबाकर मारने की कोशिश की जान बचाने के बदले दोनों ने महिला के साथ रेप किया.

जब महिला ने शोर मचाया तो दोनों भाग निकले .बताते हैं कि महिला की शिकायत पर पुलिस दोनों आरोपी झीनक और रघुवंशी के खिलाफ रेप और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है .चौरी चौरा इलाके की रहने वाली 75 साल की महिला ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है उसके पति की काफी साल पहले मृत्यु हो चुकी है गत दोनों गुरुवार को रात में वह झोपड़ी में सोई हुई थी तभी गांव के दो युवक और रघुवंशी अचानक झोपड़ी में घुस गए और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया महिला के नींद खुल गई और उन लोगों को बाहर जाने बहार आई तो लोगों ने झोपड़ी में कुछ देर रख रहे फिर उसके साथघटना किया.

महिला ने गिड़ाते हुए अपने जान की सलामती मांगी तो दोनों उसके साथ दुष्कर्म किया.

बताते हैं कि उसके सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन उन लोगों ने एक भी न सुनी. इसके बाद महिला ने शोर मचाए तो वहां से से भाग निकले .फिलहाल चोरी चौरा पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कार्यवाही की आश्वासन दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form