नई दिल्ली
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के 21 पूर्व जजों की एक चिट्ठी ने न्यायपालिका पर अनुचित दबाव को लेकर नई बहस छेड़ दी है. दरअसल, इन पूर्व जजों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक लेटर लिखकर न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव को लेकर चिंता जताई है.
इस लेटर में न्यायपालिका पर अनुचित दबाव का भी जिक्र किया गया है. चिट्ठी लिखने वाले जजों का कहना है कि मौजूदा स्थिति से न्यायपालिका को बचाने की जरूरत है. जजों ने कुछ लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राजनीतिक हितों और निजी लाभ से प्रेरित कुछ तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को खत्म कर रहे हैं.
Tags
न्याय