डीएम की अपील त्योहार शांति एवं सौहार्द्र से मनाएं नागरिक

 . बस्ती


जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने आगामी होने वाले त्यौहार होलिका दहन, होली, रमजान को शांतिपूर्वक तरीके से मनाये जाने के उद्देश्य से जनपदीय शान्ति समिति (पीस कमेटी) के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि धार्मिक आयोजक विगत वर्षों को ध्यान में रखते हुए विचार करके ही त्यौहार मनायें।

       जिलाधिकारी ने कहा शांति समिति की बैठक का बहुत ही सर्वाेच्च स्तर होता है तथा प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी धर्म के माननीय लोगों की भी जिम्मेदारी होती है कि हम सब साथ मिलकर त्योहारों को मनाएं। उन्होंने कहा सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। त्योहारों में समुदायों में होने वाले विवादों को ध्यान में रख कर किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाये, सूझबूझ के साथ मनाये। हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोगों की भूमिका रहेगी कि दोनों के ही त्योहारों को मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें किसी भी प्रकार का विवाद न हो।
    पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्यौहारों को पूर्ण शान्तिपूर्वक तरीके से मनायें जाने की रूप रेखा अभी से तैयार कर ली जाये। उन्होने कहा कि किसी भी सहायता के लिए कंट्रोल रूम नं0-9454401933 या 112 पर काल कर सकते है। एडीएम कमलेश चन्द्र ने कहा कि होलिका दहन वाले स्थान पर सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था हों और होली खेलने का निर्धारित समय है उसी के अन्दर खेला जाय। उन्होने यह भी कहा कि एंबुलेन्स सरकारी/प्राइवेट वाहन पर किसी भी प्रकार का रंग, ईट, पत्थर ना फेका जाय तथा 3 सवारी बैठाकर मोटरसाइकिल ना चलायें और ना ही स्टंटबाजी वाला काम करें। इस प्रकार की घटना संज्ञान में आती है, तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेंगी।
       बैठक में सम्भ्रांत व्यक्ति राजकमल पाण्डेय, डा. सर्वेष्ट मिश्रा, सरदार जगवीर, रोशन अली, संतोष कुमार गौतम, डा. वी.के. वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपना-अपना सुझाव दिया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीआरओ संजीव ओझा, पीडी राजेश झॉ, डीपीआरओ रतन कुमार, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्रा, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, संभ्रांत नागरिक तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form