राजस्थान सरकार मेंअधिशाषी अधिकारी भर्ती परीक्षा में राजस्थान राज्य घुमंतू बोर्ड की मेंबर मंजू शर्मा पत्नी कुमार विश्वास से जांच अधिकारियों ने पूछताछ किया है ।राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में आज सुबह 11:00 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने कुमार विश्वास की पत्नी राज्य घुमंतू बोर्ड के मेंबर श्रीमती मंजू शर्मा से पूछताछ की है ।टीम इसके पहले मंगलवार को पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य के घर पहुंच कर अधिशासी अधिकारी भर्ती में कांग्रेस नेता गोपाल केसावत के बारे में भी पूछताछ की ।
आयोग की सदस्य मंजू शर्मा से जयपुर में एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आज की एडिशनल सुरेंद्र राठौर के नेतृत्व में बुधवार को राज्य घुमंतू बोर्ड कार्यालय पहुंची है ।आयोग कार्यालय की सदस्य मंजू शर्मा के कक्ष में जांच अधिकारियों ने पूछताछ किया इस प्रकरण से जुड़े आवश्यक तत्वों के अलावा परिवादी और परिवारियों के बयान के आधार पर मंजू शर्मा से भी जांच पड़ताल की जा रही है।
राज्य घूमते यू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे गोपाल के शेरावत समेत चार आरोपियों के घूस प्रकरण में आयोग की महिला सदस्यों से पूछताछ की गई मंगलवार को संगीता आर्य के बंगले पर अधिशासी अधिकारी परीक्षा में पास करने की योजना में 18 लाख 50000 घूस लेने का आरोप है ।इस प्रकरण में परिवादी गोपाल कसावट ने आयोग से शॉर्टकट कर पास करवाने की बात कही थी ।
प्रकरण में आयोग और दो सदस्यों को सामने लाया है बताते हैं कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य मंजू शर्मा अजमेर की रहने वाली है यहां जयपुर उनका अपर है प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास मंजू शर्मा के पति हैं गहलोत सरकार में मंजू की आयोग सदस्य के लिए 14 अक्टूबर 2020 को नियुक्ति हुई थी इनका कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक है ज्ञातव है कि इसके पहले जांच अधिकारियों ने संगीता आर्य से भी पूछताछ की संगीता आर्य पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी है दोनों की नियुक्ति गहलोत सरकार के समय में हुई थी । संगीता आर्य काग्रेस सरकार के टिकट का चुनाव लड़ रहे हैं ।जबकि निरंजन आर्य चुनाव लड़ रहे हैं ।दोनों को हार का सामना करना पड़ा था। निरंजन आर्य पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस तरह की घटनाओं से कुमार विश्वास की छवि को भी धक्का लगा है।
Tags
सामाजिक अपराध