उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
जौनपुर ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेसीआई चेतना ने संगोष्ठी व सम्मान का आयोजन किया। जिसमें कहा गया कि भारतीय संस्कृति में महिला की गरिमामय स्थिति और सामाजिक विकास यात्रा में महिलाओं के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नही किया जा सकता है। जिसको रेखांखित करते हुए उन्होंने शिक्षा पर प्रकाश डाला।संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट मेघना रस्तोगी ने कहा की भारत मे नारियों को मौलिक अधिकार,मतदान का अधिकार और शिक्षा का अधिकार तो प्राप्त है लेकिन आज भी स्त्रियां अभावों में जिन्दगी बीता रही है। समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं में एडवोकेट उर्वशी सिंह को समाजसेवा के क्षेत्र में, सरोज सिंह महिला थाना अध्यक्ष को सुरक्षा के क्षेत्र में,डॉ शैली निगम को चिकित्सा के क्षेत्र में, बिट्टू किन्नर को समाजसेवा के क्षेत्र में,ऊषा गुप्ता को व्यवसाय के क्षेत्र में,रजनी सोनी को पत्रिकारिता के क्षेत्र में आरती शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र मे अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली विभूतियों ने कहा की हम स्वं सुनिश्चत करें कि हम किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है।
मुख्य अतिथि अंजू पाठक ने कहा कि वह सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक आदि सभी कार्य करने में सक्षम है। संचालन सचिव वंशिका सिंह ने किया और कार्यक्रम संयोजक रही ज्ञानेश्वरी गुप्ता। अध्यक्ष मीरा अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, चारु शर्मा, मधु गुप्ता, रीता कश्यप,अनीता सेठ,मीना गुप्ता, सारिका सेठ,डॉली गुप्ता,रोशनी केसरवानी,ममता गुप्ता,चंदा बरनवाल, मिनू बरनवाल,शिवांगी खरे, गायत्री जायसवाल,ज्योति शाह ममता कश्यप, अफ्शा नाज आदि उपस्थित रहे।
ह्रदय रोग जांच शिविर में 92 मरीज लाभान्वित
जौनपुर। हृदय रोग संस्थान कानपुर के प्रख्यात हार्ट सर्जन एवं राजकीय कानपुर मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा है कि दिल की बीमारी से बचना है तो सब्जी और फल का अधिकतम सेवन करे और वर्क आउट करे साथ ही खूब पानी पियें। वे रविवार को नगर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चैराहा इलाहाबाद रोड पंजाब बैक के बगल में भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःषुल्क हृदय रोग के जांच षिविर के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित रोगियों को सम्बोधित किया । उन्होने बताया कि जिन खाद्य पदार्थो में चीनी, वसा और नमक अधि मात्रा में होते है उन्हे नहीं लेना चाहिए। ये हृदय की समस्याओं को बढ़ाते है। वसायुक्त खाद्य पदार्थो से कोलेस्ट्राल के स्तर में वृद्धि होती है। जिससे धमनियों में रूकावट हो सकती है। पौष्टिक खाद्य पदार्थो का सेवन करे। षिविर में डा0 नीरज प्रकाष सिंह ने कुल 92 लोग देखे और परामर्ष दिया गया। हार्ट सर्जरी में गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन ने षिविर में ओपेन हार्ट सर्जरी से जुड़े पुराने केस जिन्होने आपरेषन करा रखा था उन्हे देखा जिन्होने मेडिकल कालेज कानपुर से आपरेषन कराया था। इस अवसर पर निःषुल्क इसीजी , आवष्यक खून की जांच, उपलब्ध दवायें वितरित की गयी। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह षिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।
फोटो 03जेएनपी।
सरसों की कटाई-मड़ाई में युद्ध स्तर पर
जौनपुर। बीच -बीच में गरज -चमक के साथ बूंदाबांदी से परेशान किसान, पिछले चार-पांच दिनों से आसमान में बादलों के न होने होने और अच्छी धूप खिलने से मछलीशहर तहसील क्षेत्र के किसान इस समय पकी हुई सरसों की कटाई-मड़ाई में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। पिछले दो-तीन वर्षों से अच्छी पैदावार के चलते तहसील क्षेत्र के किसान सरसों की खेती की ओर आकर्षित हुए हैं ।लागत कम होने और दाम ऊंचा रहने के कारण सरसों की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।इस वर्ष भी कीट आदि से मुक्त होने के कारण सरसों की फसल अच्छी ही है किंतु कटाई-मड़ाई के समय बीच-बीच में मौसम खराब होने के कारण किसान तैयार सरसों की कटाई-मड़ाई को लेकर चिंतित रहे हैं। खेतों में कुछ किसान मजदूरों से फसल की कटाई कराकर थ्रेसर से मड़ाई करा रहे हैं तो कुछ किसान हार्वेस्टर से सरसों की कटाई- मड़ाई करा रहे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का रविवार का दृश्य है जहां हार्वेस्टर से सरसों की कटाई-मड़ाई हो रही है ।गांव के किसान राकेश सिंह कहते हैं कि सप्ताह भर मौसम की मेहरबानी ऐसे ही बनी रहती तो 80 से 90 प्रतिशत किसानों की सरसों की कटाई-मड़ाई का कार्य पूरा हो जाता। मौसम का रुख देखते हुए ऐसे किसान जिन्होंने सरसों की बुआई ज्यादा क्षेत्रफल में की हैं वे जल्दी कटाई -मड़ाई का कार्य पूरा करने के लिए हार्वेस्टर से ही कटाई -मड़ाई कराने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
फोटो 02जेएनपी।
कविता के विकास में रूपनारायण त्रिपाठी का अतुलनीय योगदान
जौनपुर। पं0 रूपनारायण त्रिपाठी ने एक ओर आधी शताब्दी तक कविता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तो दूसरी ओर उन्होंने हिन्दी काव्य-मंचों को गरिमापूर्ण बनाये रखने में अतुलनीय योगदान किया। उक्त उद्गार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 गिरीशचन्द्र त्रिपाठी ने जगतनारायण इण्टर कालेज जगतगंज के परिसर में रूप सेवा संस्थान एवं उ0प्र0 भाषा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में यशस्वी रचनाकार पत्रकार महाकवि पं0 रूप नारायण त्रिपाठी की 34वीं पावन स्मृति को समर्पित गीत रूप नमन समारोह में अध्यक्ष के रूप में व्यक्त किया। मुख्य अतिथि प्रो0 राममोहन पाठक ने कहा कि पं0 रूप नारायण त्रिपाठी ने हिन्दी कविता को भारतीय संस्कृति का रंग देने वाले अग्रणी कवि थे। उन्होंने राजनीति में रहते हुए भी जीवन एवं साहित्य में शुचिता का निर्वहन किया। विशिष्ट अतिथि रहे अन्तर राष्ट्रीय कवि-साहित्यकार डॉ0 बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि स्व0 त्रिपाठी मात्र साहित्यकार ही नहीं थे वे साहित्यकारों की नय पीढ़ियों की परवरिश करने वाले थे। राज्य मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कहा कि स्व0 त्रिपाठी साहित्य रत्न तो थे ही वे जनपद की पहचान भी थे। सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा पंडित जी सहज-सरल आम आदमी की भाषा में अपनी रचनाओं को बहुत ही सहज रूप से पिरोते थे। विशेष सचिव उच्च शिक्षा डा0 अखिलेश मिश्रा ने कहा कि त्रिपाठी की रचनाओं में आम आदमी की पीड़ा झलकती है। जनसंचार विभागाध्यक्ष पू0वि0वि0 प्रो0 मनोज मिश्रा, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विरेन्द्र सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, डा0 पी0सी0 विश्वकर्मा, पूर्व प्राचार्य डा0 देवेश उपाध्याय, पूर्व प्रमुख श्रीपति उपाध्याय, डा0 सुरेश कुमार पाठक प्राचार्य, सुभाष सिंह प्रधानाचार्य बी0आर0पी0 कालेज, पत्राकर रामदयाल द्विवेदी, डा0 माधवन सिंह, अरविन्द सिंह ’बेहोश’, ताराशंकर मिश्र एडवोकेट, सहित जनपद के प्रबुद्धजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। रूप सेवा संस्थान की ओर से संरक्षक पं0 रामकृष्ण त्रिपाठी एडवोकेट ने अपनी काव्यात्मक शैली में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं संस्था प्रबन्धक सचिव लोकेश त्रिपाठी ने स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया। संचालन कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया।
फोटो 04जेएनपी।
पुलिस और गौ रक्षकों ने 30 पड़वा पकड़ा
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास शनिवार की रात एक कन्टेनर पर लादकर ले जाये जा रहे 30 भैंसा (पड़वा) को गोरक्षकों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला गोरक्षा प्रमुख पवन मिश्र को शनिवार की रात सूचना मिली कि एक कन्टेनर पर कुछ पशुओं को काटने के लिये ले जाया जा रहा है। उन्होंने एसपी को सूचना देकर उक्त कन्टेनर को जौनपुर में रोकने का प्रयास किया। जब कन्टेनर लेकर चालक वाराणसी की तरफ भागने लगा तब उन्होंने सिरकोनी के ब्लॉक के गोरक्षा प्रमुख रतन सिंह परमार, अवधेश मौर्य, मिशेल सिंह जलालपुर पुलिस के साथ टोल प्लाजा के पास मौजूद रहे। पुलिस ने कन्टेनर को रोककर उसमें देखा तो 30 पड़वा (भैंसा) थे। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि उक्त कन्टेनर चालक सहित तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
महिला चिकित्सकों ने निकाली जागरुकता रैली
जौनपुर। सर्वाइकल कैंसर दिवस पर नगर की महिला डॉक्टर की संस्था जौनपुर आब्सटेट्रिक्स एण्ड ग्लाइकोलॉजिकल सोसाइटी (जॉक्स) ने सर्वाइकल कैंसर व गर्भाशय का कैंसर के लिये जागरूकता रैली निकाली। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमवदा सिंह एवं डॉ. शकुंतला यादव ने रैली का शुभारम्भ किया। रैली जेसीज चैराहे से प्रारम्भ हुई। रैली ओलन्दगंज चैराहा एवं सद्भावना पुल से होते हुई जेसीज चैराहे पर आकर समाप्त हुई। संस्थाध्यक्ष डॉ. सुभा सिंह ने बताया कि यह कैंसर अति गम्भीर मर्ज है जिसमें बचाव सम्भव है। डॉ. ने विभिन्न पोस्टर द्वारा कैंसर से बचाव के लिये एचपीवी टीकाकरण न्यू स्क्रीनिंग टेस्ट (पैप स्मीयर एवं एचपीवी टेस्ट) के बारे में जानकारी दी। संस्था सचिव डॉ. शैली निगम ने बताया कि जागरूकता रैली के साथ-साथ हमारे डॉक्टर विभिन्न स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक अवध पैरामेडिकल, कृष्णा स्कूल आफ नर्सिंग, तारा गर्ल इण्टर कॉलेज, आशीर्वाद नर्सिंग ऑफ स्कूल, आरके साहू जूनियर हाईस्कूल, सरकारी स्नाकोत्तर महाविद्यालय मिहरांव, तिलकधारी महाविद्यालय, फरीदुल हक कॉलेज शाहगंज में कार्यक्रम किये जा चुके हैं। डॉ. मधु शारदा एवं डॉ. अंजू ने रैली का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, डॉ. सुलोचना सिंह, डॉ. अम्बर खान, डॉ. शिखा शुक्ला, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. संध्या सिंह, डॉ. स्पृहा सिंह, डॉ. मंजू यादव, डॉ. नेहा आदि उपस्थित रहे।
ह्रदय रोग जांच शिविर में 92 मरीज लाभान्वित
जौनपुर। हृदय रोग संस्थान कानपुर के प्रख्यात हार्ट सर्जन एवं राजकीय कानपुर मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा है कि दिल की बीमारी से बचना है तो सब्जी और फल का अधिकतम सेवन करे और वर्क आउट करे साथ ही खूब पानी पियें। वे रविवार को नगर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चैराहा इलाहाबाद रोड पंजाब बैक के बगल में भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःषुल्क हृदय रोग के जांच षिविर के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित रोगियों को सम्बोधित किया । उन्होने बताया कि जिन खाद्य पदार्थो में चीनी, वसा और नमक अधि मात्रा में होते है उन्हे नहीं लेना चाहिए। ये हृदय की समस्याओं को बढ़ाते है। वसायुक्त खाद्य पदार्थो से कोलेस्ट्राल के स्तर में वृद्धि होती है। जिससे धमनियों में रूकावट हो सकती है। पौष्टिक खाद्य पदार्थो का सेवन करे। षिविर में डा0 नीरज प्रकाष सिंह ने कुल 92 लोग देखे और परामर्ष दिया गया। हार्ट सर्जरी में गोल्ड मैडलिस्ट सर्जन ने षिविर में ओपेन हार्ट सर्जरी से जुड़े पुराने केस जिन्होने आपरेषन करा रखा था उन्हे देखा जिन्होने मेडिकल कालेज कानपुर से आपरेषन कराया था। इस अवसर पर निःषुल्क इसीजी , आवष्यक खून की जांच, उपलब्ध दवायें वितरित की गयी। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह षिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।
फोटो 03जेएनपी।
सरसों की कटाई-मड़ाई में युद्ध स्तर पर
जौनपुर। बीच -बीच में गरज -चमक के साथ बूंदाबांदी से परेशान किसान, पिछले चार-पांच दिनों से आसमान में बादलों के न होने होने और अच्छी धूप खिलने से मछलीशहर तहसील क्षेत्र के किसान इस समय पकी हुई सरसों की कटाई-मड़ाई में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। पिछले दो-तीन वर्षों से अच्छी पैदावार के चलते तहसील क्षेत्र के किसान सरसों की खेती की ओर आकर्षित हुए हैं ।लागत कम होने और दाम ऊंचा रहने के कारण सरसों की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।इस वर्ष भी कीट आदि से मुक्त होने के कारण सरसों की फसल अच्छी ही है किंतु कटाई-मड़ाई के समय बीच-बीच में मौसम खराब होने के कारण किसान तैयार सरसों की कटाई-मड़ाई को लेकर चिंतित रहे हैं। खेतों में कुछ किसान मजदूरों से फसल की कटाई कराकर थ्रेसर से मड़ाई करा रहे हैं तो कुछ किसान हार्वेस्टर से सरसों की कटाई- मड़ाई करा रहे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का रविवार का दृश्य है जहां हार्वेस्टर से सरसों की कटाई-मड़ाई हो रही है ।गांव के किसान राकेश सिंह कहते हैं कि सप्ताह भर मौसम की मेहरबानी ऐसे ही बनी रहती तो 80 से 90 प्रतिशत किसानों की सरसों की कटाई-मड़ाई का कार्य पूरा हो जाता। मौसम का रुख देखते हुए ऐसे किसान जिन्होंने सरसों की बुआई ज्यादा क्षेत्रफल में की हैं वे जल्दी कटाई -मड़ाई का कार्य पूरा करने के लिए हार्वेस्टर से ही कटाई -मड़ाई कराने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
फोटो 02जेएनपी।
कविता के विकास में रूपनारायण त्रिपाठी का अतुलनीय योगदान
जौनपुर। पं0 रूपनारायण त्रिपाठी ने एक ओर आधी शताब्दी तक कविता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तो दूसरी ओर उन्होंने हिन्दी काव्य-मंचों को गरिमापूर्ण बनाये रखने में अतुलनीय योगदान किया। उक्त उद्गार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 गिरीशचन्द्र त्रिपाठी ने जगतनारायण इण्टर कालेज जगतगंज के परिसर में रूप सेवा संस्थान एवं उ0प्र0 भाषा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में यशस्वी रचनाकार पत्रकार महाकवि पं0 रूप नारायण त्रिपाठी की 34वीं पावन स्मृति को समर्पित गीत रूप नमन समारोह में अध्यक्ष के रूप में व्यक्त किया। मुख्य अतिथि प्रो0 राममोहन पाठक ने कहा कि पं0 रूप नारायण त्रिपाठी ने हिन्दी कविता को भारतीय संस्कृति का रंग देने वाले अग्रणी कवि थे। उन्होंने राजनीति में रहते हुए भी जीवन एवं साहित्य में शुचिता का निर्वहन किया। विशिष्ट अतिथि रहे अन्तर राष्ट्रीय कवि-साहित्यकार डॉ0 बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि स्व0 त्रिपाठी मात्र साहित्यकार ही नहीं थे वे साहित्यकारों की नय पीढ़ियों की परवरिश करने वाले थे। राज्य मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कहा कि स्व0 त्रिपाठी साहित्य रत्न तो थे ही वे जनपद की पहचान भी थे। सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा पंडित जी सहज-सरल आम आदमी की भाषा में अपनी रचनाओं को बहुत ही सहज रूप से पिरोते थे। विशेष सचिव उच्च शिक्षा डा0 अखिलेश मिश्रा ने कहा कि त्रिपाठी की रचनाओं में आम आदमी की पीड़ा झलकती है। जनसंचार विभागाध्यक्ष पू0वि0वि0 प्रो0 मनोज मिश्रा, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विरेन्द्र सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, डा0 पी0सी0 विश्वकर्मा, पूर्व प्राचार्य डा0 देवेश उपाध्याय, पूर्व प्रमुख श्रीपति उपाध्याय, डा0 सुरेश कुमार पाठक प्राचार्य, सुभाष सिंह प्रधानाचार्य बी0आर0पी0 कालेज, पत्राकर रामदयाल द्विवेदी, डा0 माधवन सिंह, अरविन्द सिंह ’बेहोश’, ताराशंकर मिश्र एडवोकेट, सहित जनपद के प्रबुद्धजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। रूप सेवा संस्थान की ओर से संरक्षक पं0 रामकृष्ण त्रिपाठी एडवोकेट ने अपनी काव्यात्मक शैली में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं संस्था प्रबन्धक सचिव लोकेश त्रिपाठी ने स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया। संचालन कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया।
फोटो 04जेएनपी।
पुलिस और गौ रक्षकों ने 30 पड़वा पकड़ा
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास शनिवार की रात एक कन्टेनर पर लादकर ले जाये जा रहे 30 भैंसा (पड़वा) को गोरक्षकों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला गोरक्षा प्रमुख पवन मिश्र को शनिवार की रात सूचना मिली कि एक कन्टेनर पर कुछ पशुओं को काटने के लिये ले जाया जा रहा है। उन्होंने एसपी को सूचना देकर उक्त कन्टेनर को जौनपुर में रोकने का प्रयास किया। जब कन्टेनर लेकर चालक वाराणसी की तरफ भागने लगा तब उन्होंने सिरकोनी के ब्लॉक के गोरक्षा प्रमुख रतन सिंह परमार, अवधेश मौर्य, मिशेल सिंह जलालपुर पुलिस के साथ टोल प्लाजा के पास मौजूद रहे। पुलिस ने कन्टेनर को रोककर उसमें देखा तो 30 पड़वा (भैंसा) थे। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि उक्त कन्टेनर चालक सहित तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
महिला चिकित्सकों ने निकाली जागरुकता रैली
जौनपुर। सर्वाइकल कैंसर दिवस पर नगर की महिला डॉक्टर की संस्था जौनपुर आब्सटेट्रिक्स एण्ड ग्लाइकोलॉजिकल सोसाइटी (जॉक्स) ने सर्वाइकल कैंसर व गर्भाशय का कैंसर के लिये जागरूकता रैली निकाली। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमवदा सिंह एवं डॉ. शकुंतला यादव ने रैली का शुभारम्भ किया। रैली जेसीज चैराहे से प्रारम्भ हुई। रैली ओलन्दगंज चैराहा एवं सद्भावना पुल से होते हुई जेसीज चैराहे पर आकर समाप्त हुई। संस्थाध्यक्ष डॉ. सुभा सिंह ने बताया कि यह कैंसर अति गम्भीर मर्ज है जिसमें बचाव सम्भव है। डॉ. ने विभिन्न पोस्टर द्वारा कैंसर से बचाव के लिये एचपीवी टीकाकरण न्यू स्क्रीनिंग टेस्ट (पैप स्मीयर एवं एचपीवी टेस्ट) के बारे में जानकारी दी। संस्था सचिव डॉ. शैली निगम ने बताया कि जागरूकता रैली के साथ-साथ हमारे डॉक्टर विभिन्न स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक अवध पैरामेडिकल, कृष्णा स्कूल आफ नर्सिंग, तारा गर्ल इण्टर कॉलेज, आशीर्वाद नर्सिंग ऑफ स्कूल, आरके साहू जूनियर हाईस्कूल, सरकारी स्नाकोत्तर महाविद्यालय मिहरांव, तिलकधारी महाविद्यालय, फरीदुल हक कॉलेज शाहगंज में कार्यक्रम किये जा चुके हैं। डॉ. मधु शारदा एवं डॉ. अंजू ने रैली का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, डॉ. सुलोचना सिंह, डॉ. अम्बर खान, डॉ. शिखा शुक्ला, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. संध्या सिंह, डॉ. स्पृहा सिंह, डॉ. मंजू यादव, डॉ. नेहा आदि उपस्थित रहे।
Tags
नरीवंदन