बस्ती में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से पचास लाख की ठगी , मुकदमा दर्ज कर जांच का आश्वाशन

 


बस्ती।
 प्रधान मंत्री की महिलाओ के आत्म निर्भर बनाने की योजना के तहत  बस्ती में गनेशपुर क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को वंचिका देकर रोज मै मिलने वाले स्वजनो ने  ही लगाया पचास लाख का चूना.सभी सन्न्न.
स्वयं सहायता समूह का संचालन कर रहीं कुछ महिलाएं 50 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई हैं। उन्हें इस बात की जानकारी तब लगी जब उनके घर बैंक कर्मी रुपये की वसूली के लिए पहुंचे लगे। महिलाओं ने बैंक कर्मियों से पूछा कि किस बात के रुपये की वसूली करने आ रहे हैं तो उन्हें बताया कि आप लोगों ने बैंक से लोन ले रखा हैं। खुद के साथ ठगी की जानकारी होते ही समूह की महिलाओं ने बड़े वन पुलिस चौकी से संपर्क किया। तब पुलिस कर्मियों से पूरी बात बताई।


ठगी की शिकार हुई महिलाओं में ऊषा देवी, राजेश्वरी, मीना, सुमन, ज्योति आदि ने शिकायती पत्र में लिखा है कि वह स्वरोजगार के लिए समूह बनाकर कार्य करती हैं। गांव की मीना गनेशपुर टोला घमुआ थाना वाल्टरगंज की रहने वाले अपने पति राकेश, अरविंद, सोनी, रवि को लेकर 11 फरवरी 2022 को गांव आईं। इसके बाद अनिल निवासी चमरौहा भी आया। समूह की सभी महिलाओं को फोटो से लेकर बैंक गया। इसके बाद बैंक में समूह का खाता खुला। सबके एकाउंट में लोन के रुपये आ गए। बताया कि रुपये आने के बाद मीना आदि आतीं थी और बैंक ले जाकर पैसा निलवाकर खुद रख लेती थीं। इस तरह इन लोगों ने 50 लाख रुपये की ठगी की।

...

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

एएसपी ओपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे ने बताया कि समूह की महिलाओं की तहरीर पर मीना, राकेश अरविंद, सोनी निवासी ग्राम दक्षिणद्वारा गनेशपुर थाना वाल्टरगंज, अनिल निवासी ग्राम चमरौहा सियरापार थाना कोतवाली, रवि पता अज्ञात पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form