आपसी विवाद में वादी की चाकू की मार से युवक घायल,पुलिस ने किया कर्मकांड

 चाकू के वार से घायल युवक व विपक्षी को रूधौली पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान,



रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कई वर्षों से विवाद चल रहा था। जिसमें पीड़ित राम बुझारत ने रूधौली थाना में तहरीर देकर बताया कि मनीराम पुत्र फेरई व वीरेंद्र पुत्र मनीराम ने जमीनी रंजिश से तंग आकर मुझ पर चाकू से वार करके मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया है किसी तरह जान बचाकर रुधौली थाना में तहरीर दे रहा हूं। पीड़ित राम बुझारत में बताया कि वर्ष 2018 से बैनामा की जमीन को लेकर रूधौली तहसील के उपजिलाधिकारी के न्यायालय में बंटवारे को लेकर मुकदमा चल रहा था जिसमें कई बार तारीख पड़ चुका था। एसडीएम शाहिद अहमद द्वारा प्रभारी निरीक्षक रूधौली को आदेशित करते हुए कहा है कि वहां पर अग्रिम आदेश तक कोई निर्माण नहीं होगा फिर भी विपक्षी द्वारा दीवाल की आड़ में जबरन निर्माण के साथ सेंटरिंग का काम करवा रहे थे। जिसको लेकर पीड़ित ने कई बार एसडीएम रुधौली से शिकायत किया था।

आज सुबह लगभग 5:30 बजे पीड़ित राम बुझारत अपने गांव से रुधौली में स्थित दुकान पर आ ही रहा था कि घात लगाए मुनीराम व वीरेंद्र गाड़ी रोकवा कर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया था। चार्ज प्रभारी निरीक्षक अजय यादव ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल का जायजा लिया और उक्त दोनों युवकों को थाने में बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद घायल राम बुझारत का प्राथमिक उपचार कराया गया जहां पर उनके बाएं हाथ में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

रुधौली पुलिस ने चाकू जैसे हथियार से गंभीर घायल युवक को व विपक्षी को मात्र 151 में चालान कर न्यायालय में पेश किया।जबकि पीड़ित राम बुझारत का कहना है कि वे लोग उन पर कभी भी हमला कर उनकी जान ले सकते है।पीड़ित ने यह भी बताया कि हल्का सिपाही द्वारा पैसे का डिमांड किया गया था पैसे न देने पर उन्होंने कार्य को रोकवाने में भी देरी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form