सबसे महंगी गाय,चालीस करोड़ दाम

 सबसे महंगी गाय


प्रकृति भी तमाम अजूबे अपनी आगोश में आवृत किए हुए हहै.अगर आपसे कोई पूछे क‍ि सबसे महंगी गाय क‍ितने की होगी. तो शायद आप कहेंगे क‍ि 5 लाख या 10 लाख. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि एक गाय 40 करोड़ रुपये में बिकी है. जी हां, 40 करोड़ रुपये. पशुओं की नीलामी की दुनिया में यह एक नया रिकार्ड है.

यह गाय आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की है. इसे वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस के नाम से जाना जाता है. ब्राजील में एक नीलामी के दौरान इस गाय की 4.8 मिलियन अमरीकी डॉलर की कीमत लगी, जो भारतीय रुपये के ह‍िसाब से देखें तो 40 करोड़ रुपये के बराबर है. इसके साथ ही यह दुनिया में सबसे महंगी कीमत पर बेची जाने वाली गाय बन गई है. पशुओं की नीलामी के इत‍िहास में यह बिक्री एक मील का पत्‍थर बन गई है.

1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form