बस्ती लोक सभा में दो सौ छबीस मतदेय स्थल संवेदन शील, विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

 बस्ती 30 मार्च 


, 61-लोकसभा क्षेत्र बस्ती में कुल 162 मतदान केंद्र के अंतर्गत 226 मतदेय स्थल क्रिटिकल तथा 70 मतदेय स्थल बरनरेबुल चिन्हित हुए हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने इन सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण करने, स्थानीय लोगों से बातचीत करने तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि दोनों अधिकारी संयुक्त रूप से इन मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा संयुक्त हस्ताक्षर से रिपोर्ट भेजेंगे। दोनों अधिकारियों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में किसी प्रकार का अंतर नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट का निरीक्षण कर ले तथा संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

     उन्होंने ईओ नगर पालिका/डिप्टी कलेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किसान इंटर कॉलेज के कमरों की मरम्मत 4 अप्रैल तक सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार कंट्रोल रूम की व्यवस्था मुकम्मल करें तथा मंडी समिति में स्ट्रांग रूम का कायाकल्प 4 अप्रैल तक पूरा कराएं। 5 अप्रैल को इन तीनों स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर आवश्यक सुविधाओं की सत्यापन रिपोर्ट उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 31 मार्च तक प्राप्त होगी। रिपोर्ट में पाई गई कमियों को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराना होगा।
     बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, एएसपी ओ.पी. सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम रूधौली/एआरओ कप्तानगंज शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी/एआरओ हर्रैया विनोद पाण्डेय, उप जिलाधिकारी/एआरओ बस्ती शत्रुध्न पाठक, उप जिलाधिकारी/एआरओ भानपुर आशुतोष तिवारी, एआरओ महादेवा सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार राय, सत्येन्द्र भूषण तिवारी, अशोक कुमार मिश्रा, तहसीलदारगण उपस्थित रही

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form