कानपुर:
पैसा ,पावर दोनो बावरे बना देते ही हैं।उत्तर प्रदेश के कानपुर की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड में आयकर छापे तो खत्म हो गए, लेकिन इनकम टैक्स अधिकारियों को अपनी जान पर खेलकर यह ऑपरेशन शुरू करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में फर्म के निदेशक के घर में घुसते ही उनके बेटे शिवम ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान दी थी। अचानक एक साथ कई लोगों के घर के अंदर आ धमकने से शिवम को लगा कि उसके घर में डकैत आ गए, लेकिन जब आयकर टीमों ने खुद का परिचय दिया तो शिवम पिस्टल नीचे कर वहां से हट गया।
सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद बंशीधर टोबैको और इनसे जुड़ी अन्य फर्मों के खातों में 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश हुआ है। शुरुआत में आयकर का आकलन था कि यहां 100-150 करोड़ रुपये की रेंज में गड़बडझाला मिलेगा।
लेकिन पांच दिन कानपुर, दिल्ली और गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में चली रेड में उम्मीद से ज्यादा माल मिला। अपने महंगे शौकों के लिए कानपुर में विख्यात मिश्रा परिवार के पास रोल्स रॉयस, लम्बोर्गिनी और फरारी जैसी कारें भी थीं। पैसा रूट करा खरीदी गईं इन कारों की कीमत निकाल आयकर वसूला जाएगा। करोड़ों की महंगी घड़ियां भी सीज कर ली गई हैं।
एक सामान्य लगने वाले परिवार का परिवेश इतना बिगड़े गा ,यही कल्पनातीत है।
Tags
हेराफेरी