पूरा विश्व चिंतित , रमजान शुरू होते ही ईसाइयों के कब्रिस्तान, चर्च और युद्ध स्मारक पर पोत डाले इस्लामी नारे, लोगों में भारी गुस्सा,क्या भारतीय फ्रांस से कुछ भी सीखेंगे

 *रमजान शुरू होते ही ईसाइयों के कब्रिस्तान, चर्च और युद्ध स्मारक पर पोत डाले इस्लामी नारे, लोगों में भारी गुस्सा,क्या भारतीय फ्रांस से कुछ भी सीखेंगे

 अब फ्रांस भी अपनी ही सदाशयता से परेशान हो चुका है. नियति ने उसकी इश्लामिक उदारता को क्रूरता में बदल दिया है.जिसको हमने बंधु समझा अज्ञात वही प्राण लेने.ईसाइयत मानने वाला देश,शांति प्रिय देश, वैश्विक महाशक्ति बनने वाला देश आज सांप्रदायिक आत्ताइयी शक्तियों की चपेट में आकर संत्रास झेल रहा है.इश्लासमीवादी जहां जगह पाते हैं वहीं पहले सेवा,फिर अपनी सुरक्षा,फिर अपना विस्तार फिर कट्टरता को प्रोत्साहन,मुसलमानों को  विस्तार बाद  के अतिरिक्त और किसी एजेंडे पर काम करना फिर सरकार की नाकमे दम करके नया शाहिनबाग्त पैदा करना ही मुख्य काम है.

सारा विश्व इस्लाम से परहेज और भारत में राजनीतिक पार्टियां   मुसलमानों को दामाद बना कर प्रोत्साहित कर रही हैं. क्या भारत के नेता फांस से ,वर्मा से सीख ले सकते हैं.खान इबादत  स्थानों पर आल्लाहे लिख कर अपना इश्लास्मिक एजेंडा  लागू कर रहे है,आखिर कब तक??


फ्रांस अल्लाह का… अल्लाह के सामने समर्पण करो’: रमजान शुरू होते ही ईसाइयों के कब्रिस्तान, चर्च और युद्ध स्मारक पर पोत डाले इस्लामी नारे, लोगों में भारी गुस्सा

मुस्लिमों के रमजान का महीना शुरू होते ही फ्रांस के एक कब्रिस्तान में लगभग साठ कब्रों पर ‘अल्लाह के सामने समर्पण करें’, ‘फ्रांस पहले से ही अल्लाह का है’ और ‘गैर-मुस्लिमों को रमजान मुबारक’ आदि लिखे मिले हैं। यह कब्र ईसाइयों की बताई जा रही है। इस घटना के पास आसपास के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई है।

दरअसल, 11 मार्च 2024 (सोमवार) की सुबह पेरीगॉर्ड वर्ट के दॉरदॉग्ने में क्लेरमोंट-डी’एक्सीड्यूइल कब्रिस्तान में 58 कब्रों पर इस तरह इस्लामी बातें लिखी मिलीं। माना जा रहा है कि इस घटना को रविवार (10 मार्च 2024) की रात को अंजाम दिया गया होगा। हालाँकि, इस पर घटना के अगले दिन मेयर क्लाउड एमरी का ध्यान गया।

जिन जगहों पर इस तरह कट्टरपंथी इस्लामी नारे लिखे गए हैं, उनमें कब्र, युद्ध स्मारक, चर्च का दरवाजा, सूली पर चढ़े ईसा मसीह की प्रतिमा वाली जगह और एक फव्वारा शामिल हैं। एक कब्र के किनारे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, ‘फ्रांस पहले से ही अल्लाह का है’, जबकि दूसरे कब्र पर लिखा है, ‘गैर-मुसलमानों, रमज़ान मुबारक हो।’

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form