हाईकोर्ट में धनंजय सिंह ने याचिका दायर नहीं की
जौनपुर। एमपीएमएलए कोर्ट जौनपुर के खिलाफ पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका बृहस्पतिवार को भी नहीं दायर की जा सकी। मंगलवार से ही लगातार अफवाह उड़ रही है कि आज अर्जी दाखिल होगी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि पूर्व सांसद की तरफ से कोई अर्जी नहीं आई है। ज्ञात हो कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील दाखिले को लेकर उड़ अफवाह आज भी तेज रही, लेकिन अभी तक पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से कोई अर्जी या अपील दाखिल नही हुई है।
वर्ष 2020 के जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हुए अपहरण के मामले में जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें सात साल कारावास की सजा सुनाई है। चुनावी साल में पूर्व सांसद को सुनाई गई यह आज उनके राजनैतिक भविष्य के लिए बेहद कष्टदाई है। इस सजा पर अगर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाई जाती है तभी वह लोकसभा चुनाव लड़ सकेंगे। अभी तक उनकी ओर से सजा को निलंबित करने और जमानत हासिल करने की कोई अपील और अर्जी रजिस्ट्री में दाखिल नही है।
Tags
राजनीति