हादसे में मां की मौत , बेटा घायल

  *हादसे में मां की मौत , बेटा घायल

जौनपुर। 

जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चढ़ई ढेकहा गांव स्थित गोदाम के पास कठिरावं मडियाहू रोड पर रविवार की देर शाम भीषण दुर्घटना में बाइक सवार मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद भाग रही बेकाबू कार एक पेड़ में टकरा गई। उसके बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर ड्राइवर को पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया है।
 पुलिस ने चालक एवं कार को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मड़ियाहू कठिरांव मार्ग पर चढ़ई ढेकहा गांव के पास स्थित है गोदाम के पास नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दौढ़ी निवासी राम चेतन की पत्नी उषा चैहान 45 वर्ष अपने बेटे किशन के साथ बाइक से दवा लेने इटाएं बाजार जा रही थी। बताया जाता है कि चढ़ई ढेकहा गांव के पास स्थित गोदाम के सामने रविवार की शाम 6 बजे जैसे ही पहुंची कठिरांव की तरफ से आ रही बेकाबू कार बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर से महिला और उसकी पुत्र उछाल मारकर सड़क पर गिर पड़े और कार दुर्घटना कर रौंदती हुई भागने लगी। 
लेकिन चालक हड़बड़ी में सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ में कार की फिर टक्कर हो गई। पेड़ से टक्कर इतना जोरदार था कि कार का परखच्चे उड़ गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर कार चालक को पकड़ लिया और महिला के पास पहुंचे तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल उसके बेटे को उठाकर एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी मडियाहू भेजा और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक एवं कार को हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form