इतिहास ने प्रथम , पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सर्वस्व प्रधानमंत्री सहायता कोष में किया दान,घर को बनाया पुस्तकालय

   नई दिल्ली,

इतिहास पुरुष की कतार में मनोहर लाल खट्टर स्वतंत्र भारत के प्रथम पुरुष,देश में दूसरा मनोहर लाल खट्टर नहीं होगा।


रियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री #मनोहर लाल खट्टर जी ने अपनी सम्पूर्ण संपत्ति #प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और अपना निजी आवास सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए दान करके आजादी के बाद रच दिया इतिहास।

विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया, संगठन का काम करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपने को समर्पित किया।इससे पहले के मुख्यमंत्री ने शायद किसी ने ऐसा काम नही किया है।

अविवाहित मनोहर लाल ने आज के अंध स्वार्थी युग में एक मिशाल पेश किया है।जब सारी दुनियां स्वार्थ में अंधी हो रही हो, रावण और कंस को अपना मानती हो ऐसे में खट्टर द्वारा लिया गया निर्णय न भूतो न भिष्यति हो कहा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form