मेरी राजनीति पर मेरे बेटे का अधिकार नहीं,गडकरी

 दिल्ली

*सुचिता की राजनीति के पर्याय 


भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा है की राजनीति में अगरशुचिता  नहीं है तो सब कुछ व्यर्थ है ।राजनीति करने का सबको अधिकारहै और राजनीतिमें जातिवाद, जातिवाद भाई भतीजाबाद और क्षेत्रवाद को स्थान नहीं मिलना चाहिए ।यह बातें उन्होंने तब कहीं जब किसी ने उनसे यह कहा की राजनीतिक विरासतके लिए क्या अपने बेटे को राजनीति में उतारेंगे?

उसके उत्तर में उन्होंने कहा राजनीति करना उसका अधिकार है पर राजनीतिक उत्तराधिकार उसका अधिकार नहीं है। अगर उसको राजनीति करनीहै तो उसे चूना और पोस्टर चिपका करके बड़ा बनना होगा जैसा मैं बड़ा  हुआ हूं ।मेरे राजनीति पर मेरे कार्यकर्ताओं का अधिकार है बेटे का नहीं  आज के युग में इतना बढ़िया और स्वच्छ बयान भारत का शायद ही कोई नेता देना चाहे ,जबकि परिवार बाद कुछ लोगों की मजबूरी है अब कुछ लोग इसलिए मजबूर हैं कि उनके पास परिवार ही नहीं है ।उन्होंने कहा मेरी संपत्ति पर बेटे का अधिकार है पर राजनीति उसका उत्तराधिकार नहीं।

आने वाले समय में युवकों के लिए यह प्रेरणादायक और मील  का पत्थर साबित होगा।गडकरी का यह विचार।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form