बस्ती के दुबौलिया के सांडपुर में सीबीआई का छापा, परिवारी जनों की मोबाइल जप्त, रंजित भारती को भी साथ लेगयी

 बस्ती


 बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र में सांडपुर गांव में आज  सुबह-सुबह सीबीआई का 6 सदस्य के दल रंजीत भारती नामक एक व्यवसाई के घर पर छापामारी करने पहुंचा. कुछ ही देर में छापेमारी की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई .लोग बाग कुछ भी बोलने से कतराते रहे ,पर सबकी निगाहें उत्सुक और कातर नेत्रों से एक दूसरे को देखते रही,.

 जानकारी के अनुसार रंजीत भारती कृष्ण एग्रो फार्म नाम का एक मालिक है जो छत्तीसगढ़ प्रांत में कुछ किसानों का लाखों रुपया धोखाधड़ी के मामले में हड़प लिया था. बताते हैं कि वह छत्तीसगढ़ में इस मामले में जेल भी जा चुका है .आज प्रातः  ही 7:00 बजे सीबीआई टीम उसके घर पर के बाहर पहुंच गई. आधे घंटे तक प्रतीक्षा के बाद घर के अंदर स्थानीय थाना पुलिस को लेकर के पहुंची. 2:00 बजे तक उसने घर के सारे कोने-कोने खगाल कर  पूरे परिवार के लोगों के मोबाइल को जप्त कर लिया और फर्म के मालिक रंजीत भारती को अपने साथ लेकर के चली गई.

 रंजीत के छपरा मोहल्ले के आवास पर ताला लगा हुआ है कोई भी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है .लोगों का यह कहना है कि रंजीत मिलनसार परंतु  दिमाग वाला व्यक्ति है. छत्तीसगढ़ में दोना पत्तल का काम करता था अब यहां दुबौलिया में भी आकर के उसने दोना पत्तल बनाने की मशीन लगाई हुई है .पुलिस सूत्रों के अनुसार धोखाधड़ी या और भी किसी मामले की जांच करने सीबीआई यहां आई थी. प्रथम दृष्ट्र्या मामला गंभीर लगता है परंतु किसी भी सीबीआई के अधिकारी से कोई संपर्क नहीं हो सका है.विश्वास किया जाता है कि रणजीत का मामला छत्तीसगढ़  के किसी बड़े मामले से जुड़ा लगता है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form