दलालों के अखाड़े बनते उत्तर प्रदेश के अस्पताल, वीडियो भी वायरल

 यूपी के अस्पताल बने अखाड़ा, सप्ताह भर के अंदर मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पतालों में मार-पीट के तीन वीडियो वायरल!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


 उत्तर प्रदेश के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र अराजकता का केंद्र बन गये हैं। उपमुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री ब्रजेश पाठक दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल कराने के मिशन में व्यस्त हो गये हैं, दिनों दिन राज्य की चिकित्सा सेवा ध्वस्त होती जा रही है। बुधवार को आजमगढ़ जिला अस्पताल में सुबह आर्थो वार्ड में एक डॉक्टर व दलाल के बीच भिड़ंत हो गई। विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया। मारपीट में दलाल के कपड़े फट गए। जबकि डॉक्टर के चेहरे पर चोट आई। एक मरीज से पैसों के लेनदेन को लेकर डॉक्टर व दलाल के बीच विवाद हुआ था। घंटे भर तक मामले को लेकर अस्पताल में हंगामा मचा रहा। 


सूचना पर पुलिस पहुंची और एसआईसी कक्ष में सीएमओ की मौजूदगी में घंटों मामले को लेकर बातचीत हुई। डॉक्टर व दलाल के बीच मारपीट चर्चा का विषय बन गया। बताते हैं कि राजनैतिक दबाव में दबंगों के आगे जिला अस्पताल में दलालों का वर्चस्व तोड़ना अस्पताल प्रशासन के बस की बात नहीं रह गयी है। जिसके चलते आए दिन दलालों की आपस में मारपीट की बात सामने आती रहती है। वहीं अब डॉक्टर व दलाल के बीच मारपीट का मामला भी सामने आने लगा है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आर्थो वार्ड में दलाल गौरव तिवारी मौजूद था और मरीजों से कुछ पैसों के लेनदेन की बात कर रहा था। इसी दौरान डॉ. वीके श्रीवास्तव वार्ड में राउंड पर पहुंच गए। जहां डॉक्टर व दलाल के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसमें दलाल गौरव के कपड़े फट गए।डॉ. वीके श्रीवास्तव के चेहरे पर दलाल द्वारा कई थप्पड़ जड़ने से सूजन आ गया। हाथापाई के बाद दलाल मौके से फरार हो गया। घटना से अस्पताल परिसर में घंटो हंगामे की स्थिति रही। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और डॉक्टर वीके श्रीवास्तव का मेडिकल मुआयना आदि कराया। प्रकरण को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर आक्रोशित हैं। इस बीच कुछ लोग इसे लेकर एसआईसी कक्ष में बैठक कर मामले को सुलझाने पर बातचीत की कोशिश में लगे रहे। जिसमें एसआईसी डॉ. आमोद के अलावा सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी भी मौजूद रहे।"


केजीएमयू: ट्रामा सेंटर में शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल, गार्डों पर लगा आरोप


लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मरीज के तीमारदारों की गार्डों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार से तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति की पिटाई करते हुये कुछ लोग दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग चिल्लाते हुये भी सुने जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित ट्रामा सेंटर का है। जिसमें एक मरीज को गार्ड और कर्मचारी पीट रहे हैं, लेकिन दोका सामना इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

दरअसल, केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रोजाना प्रदेश के विभिन्न जिलों से इलाज के लिए मरीज पहुंचते हैं। जिसके चलते यहां पर मरीजों का भारी दबाव रहता है। कई बार इलाज में देरी की शिकायत भी सामने आती रही है। इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रामा सेंटर का वायरल हुआ था। ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने दोका सामना को बताया कि कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। जिससे दूसरे मरीज और तीमारदार परेशान हो रहे थे। उन्हीं को एक कमरे में किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में मार-पीट नहीं दिख रही है।


बीते 22 मार्च को महोबा में एक डॉक्टर द्वारा जिले के सरकारी अस्पताल में बैठ कर बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर डॉक्टर से मना करने पर मरीज की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। मरीज का कहना था कि डॉक्टर ने शासनादेश के विपरीत अस्पताल के बाहर की दवा लिखा जिसकी शिकायत पर डॉक्टर ने आपा खो दिया। पीटते हुये मरीज को चैंबर के बाहर लाकर पिटाई किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form